×

KERALA: पी. विजयन ने ली CM पद की शपथ,सत्ता में फिर हुई लेफ्ट की वापसी

By
Published on: 25 May 2016 4:54 PM IST
KERALA: पी. विजयन ने ली CM पद की शपथ,सत्ता में फिर हुई लेफ्ट की वापसी
X

तिरुअनंतपुरम: पी.विजयन ने केरल के 22वें सीएम के रूप में पद की शपथ ली। बुधवार को विजयन ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह से एक दिन पहले केरल की नई एलडीएफ सरकार ने घोषणा की है कि वह बचत पर ध्यान देगी। इसके तहत उन्होंने मंत्रियों के घर का रेनोवेशन ना करवाने का फैसला किया है।

बचत पर फोकस नई सरकार

-इतना ही नहीं मंत्री के निजी स्टाफ की संख्या घटाकर 30 से 25 कर दिया गया है।

-इसके अलावा सीएम के दफ्तर और चैंबर की लाइव स्ट्रि‍मिंग भी नहीं होगी।

-इसे पूर्व सीएम ओमान चांडी ने शुरू किया था।

-नामित मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने घोषणा की है कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।



Next Story