×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मंत्री नरोत्तम मिश्रा के पेड न्यूज मामले की सुनवाई गुरुवार को

Rishi
Published on: 20 Sept 2017 6:24 PM IST
मंत्री नरोत्तम मिश्रा के पेड न्यूज मामले की सुनवाई गुरुवार को
X

भोपाल : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पेड न्यूज के मामले में तीन साल तक के लिए चुनाव लड़ने के अयोग्य ठहराए गए मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय की पीठ गुरुवार को सुनवाई करेगी। इससे पहले सुनवाई 13 सितंबर को हुई थी। पेड न्यूज की चुनाव आयोग में शिकायत करने वाले राजेंद्र भारती के अधिवक्ता प्रतीप बिसौरिया के मुताबिक, 21 सितंबर को होने वाली सुनवाई में भारती का पक्ष सुना जाएगा। पिछली दो सुनवाई के दौरान मिश्रा के वकीलों ने अपना पक्ष रखा था।

ये भी देखें:17 सरकारी प्रिंटिंग प्रेसों का विलय करने को तैयार केंद्र सरकार

सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर दिल्ली उच्च न्यायालय की पीठ पेड न्यूज मामले की सुनवाई कर रही है। नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ वर्ष 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में खर्च का सही ब्यौरा न देने और पेड न्यूज प्रकाशित कराने की शिकायत पराजित उम्मीदवार राजेंद्र भारती ने चुनाव आयोग से की थी। इस मामले में आयोग ने आरोप प्रमाणित होने पर 23 जून को मिश्रा को तीन साल के लिए चुनाव लड़ने के अयोग्य घोषित किया था।

ये भी देखें:नीतीश की अगुवाई में बिहार में भ्रष्टाचार की गंगा बह रही : तेजस्वी

नौ साल बाद चुनाव आयोग के आए फैसले के खिलाफ मिश्रा उच्च न्यायालय की ग्वालियर की खंडपीठ और मुख्य पीठ जबलपुर गए, मगर राहत नहीं मिली और प्रकरण को भारती की मांग पर दिल्ली उच्च न्यायालय स्थानांतरित किया गया, जहां एकल पीठ ने आयोग के फैसले को सही ठहराया। उसके बाद मिश्रा सर्वोच्च न्यायालय गए, उनकी याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय ने दिल्ली उच्च न्यायालय को खंडपीठ के जरिए मामले की जल्दी सुनवाई के निर्देश दिए, साथ ही मिश्रा को आयोग के फैसले के खिलाफ अंतरिम स्थगन दे दिया।

ये भी देखें:BSP सुप्रीमो मायावती की घटी सुरक्षा, NSG ने वापस ली QRT टीम

ज्ञात हो कि मिश्रा ने सर्वोच्च न्यायालय से विधानसभा के सत्र में हिस्सा लेने के साथ राष्ट्रपति पद के चुनाव में मतदान के लिए राहत मांगी थी, मगर उन्हें नहीं मिली थी। परिणामस्वरूप उन्हें राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान का अवसर नहीं मिला था।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story