TRENDING TAGS :
एलओसी पर एक बार फिर पाक आर्मी चीफ बाजवा ने अलापा कश्मीर राग
नई दिल्ली : पिछले एक महीने में जिस तरह तीसरी बार शनिवार को पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने एलओसी का दौरा किया है। उससे लगता है कि वो और उनकी सेना भारतीय सेना की जवाबी कार्यवाही से दबाव में है।
मीडिया विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के मुताबिक मुजफ्फराबाद सेक्टर में एलओसी के पास अग्रिम चौकी पर पहुंचे बाजवा ने कहा कि भारत के हिस्से वाले कश्मीर में वो अपना समर्थन देते रहेंगे। यहाँ सेना प्रमुख काफी देर तक रुके और उन्होंने स्थानीय कमांडर से भारत द्वारा की गई फायरिंग के बाबत भी बात की है।
बाजवा ने यहाँ सैन्य तैयारियों का जायजा लिया और अपने जवानों से कहा कि वे भारतीय कार्रवाई का जवाब देने के लिए तैयार हैं।
Next Story