×

पाकिस्तान को मुझसे था डर इसलिए नहीं दिया वीजा: अनुपम खेर

Newstrack
Published on: 2 Feb 2016 5:11 PM IST
पाकिस्तान को मुझसे था डर इसलिए नहीं दिया वीजा: अनुपम खेर
X

मुंबई: फिल्म अभिनेता और पद्म भूषण से सम्मानित अनुपम खेर पाकिस्तान के लिटरेचर महोत्सव में शामिल होने के लिए वीजा नहीं दिये जाने से निराश और दुखी हैं। अनुपम ने कहा कि पाकिस्तान के कराची में 'लिटरेचर महोत्सव' हो रहा है। इसमें भाग लेने के लिए उन्होंनें वीजा के लिए आवेदन किया था, लेकिन पाकिस्तान सरकार ने मना कर दिया।

पाकिस्तान ने कहा कि अभिनेता का आवेदन ही नहीं आया। पाक का कहना है कि यदि अनुपम ने आवेदन किया था तो उसकी रसीद दिखाएं। अनुपम खेर के मुताबिक 18 लोगों ने वीजा के लिए एप्लाई किया था जिसमें उन्हें छोड़कर 17 को वीजा मिल गया।

अभिनेता अनुपम खेर ने ट्विटर पर शेयर किया अमंत्रण-पत्र अभिनेता अनुपम खेर ने ट्विटर पर शेयर किया इंविटेशन लेटर

वीजा नहीं मिलने पर अनुपम ने लगाए आरोप

-मैं कश्मीरी पंडित हूं और भारत के रिच ट्रेडिशन की वकालत करता हूंं।

-पाकिस्तान को डर था कि कहीं मैं पाक के आतंकवादी नेक्सस को उजागर न कर दूं।

-पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने वीजा नहीं जारी करने की जानकारी दी।

पाकिस्तानी दूतावास ने क्या कहा

-पाकिस्तानी दूतावास के प्रवक्ता मंजूर अली मेमन ने कहा कि अनुपम ने वीजा के लिए आवेदन नहीं किया।

-पाकिस्तान के कराची में लिटरेचर महोत्सव आगामी शुक्रवार से शुरू होगा।

Newstrack

Newstrack

Next Story