TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

साल्वे ने कहा- ICJ का फैसला मानने को बाध्य है पाकिस्तान, भारत की जीत का था आभास

उन्होंने कहा, "अदालत ने स्पष्ट किया है कि उनका फैसला बाध्यकारी है। आईसीजे ने पाकिस्तान से कहा है कि 'आप अदालत को बताएं कि आप क्या कदम उठा रहे हैं। हम आप पर नजर रख रहे हैं'।"

zafar
Published on: 19 May 2017 12:49 AM IST
साल्वे ने कहा- ICJ का फैसला मानने को बाध्य है पाकिस्तान, भारत की जीत का था आभास
X

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में भारत की तरफ से नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव का मुकदमा लड़ने वाले वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने गुरुवार को कहा कि उन्हें नई दिल्ली की जीत का आभास था और इस्लामाबाद फैसले को मानने के लिए 'बाध्य' है।

पिछले 40 वर्षो से वकालत कर रहे साल्वे ने टेलीविजन चैनल टाइम्स नाउ से कहा, "एक वकील के रूप में आपको इस बात का आभास हो जाता है कि न्यायाधीश किस तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं, और जब मैं दलील सामने रख रहा था, तो अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा का अहसास कर रहा था। न्यायाधीशों से जुड़ाव महसूस कर रहा था।

बाध्य है पाकिस्तान

मेरे लिए यह संतुष्टि की बात थी कि वह जुड़ाव मैंने उस वक्त नहीं देखा, जब दूसरा पक्ष (पाकिस्तानी वकील) अपनी दलील सामने रख रहा था।"

साल्वे ने कहा कि भारत ने वह गलती नहीं की, जो पाकिस्तान ने किया। हमने यह सुनिश्चित किया कि अदालत को यह महसूस नहीं होना चाहिए कि हम उन्हें भारत तथा पाकिस्तान के बीच किसी तरह की हिंसा या खींचतान में घसीट रहे हैं।

यह भी पढ़ें...कुलभूषण जाधव केस: भारत की बड़ी जीत, ICJ ने अंतिम फैसले तक फांसी पर लगाई रोक

साल्वे ने कहा कि आईसीजे का फैसला मानने के लिए पाकिस्तान बाध्य है।

उन्होंने कहा, "अदालत ने स्पष्ट किया है कि उनका फैसला बाध्यकारी है। आईसीजे ने पाकिस्तान से कहा है कि 'आप अदालत को बताएं कि आप क्या कदम उठा रहे हैं। हम आप पर नजर रख रहे हैं'।"

प्रतिक्रियाएं

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर भारत की जीत के लिए साल्वे के प्रति अपना आभार जताया। उन्होंने ट्वीट किया, "आईसीजे के समक्ष भारत के मामले को प्रभावी ढंग से रखने के लिए हम हरीश साल्वे के आभारी हैं।"

यह भी पढ़ें...जाधव को विएना समझौते के तहत कांउसलर एक्सेस मिलना चाहिए: इंटरनेशनल कोर्ट

केंद्रीय वित्त व रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के फैसले को कानून के शासन की जीत करार दिया और कहा कि पाकिस्तान में जाधव के खिलाफ सुनवाई न्याय का 'मखौल' है। अंतरराष्ट्रीय अदालत द्वारा पाकिस्तान को अंतिम फैसला आने तक कथित जासूस जाधव को फांसी न देने का आदेश दिया गया है। इस पर जेटली ने कहा, "पाकिस्तान में न्याय तंत्र के नाम पर इस तरह का मखौल बनाया जाता है..गोपनीय ढंग से अंजाम दिए गए न्याय के किसी भी रूप में न्याय की संभावना बेहद कम होती है।"

उन्होंने कहा, "अंतरराष्ट्रीय कानून के इतिहास में यह फैसला कानून के शासन की बड़ी जीत है।"

--आईएएनएस



\
zafar

zafar

Next Story