×

भारत ने कहा- पाकिस्तान ने नहीं माना जाधव से संपर्क का आग्रह, 16 इनकार के बाद गये आईसीजे

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा, "हमने मौखिक और कूटनीतिक माध्यमों से पाकिस्तान सरकार से राजनयिक संपर्क के लिए 16 बार आग्रह किया, जिसे इंकार कर दिया गया। हमने मामले में आरोप-पत्र और अदालत के फैसले की प्रति मांगी, लेकिन उस पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिसमें जाधव को मौत की सजा सुनाई गई थी।"

zafar
Published on: 10 May 2017 3:44 PM IST
भारत ने कहा- पाकिस्तान ने नहीं माना जाधव से संपर्क का आग्रह, 16 इनकार के बाद गये आईसीजे
X
कुलभूषण जाधव: ICJ में 18 साल बाद भारत-पाक फिर आमने-सामने, दुनिया की निगाहें टिकीं

नई दिल्ली: भारत ने बुधवार को कहा कि कथित जासूस कुलभूषण जाधव से राजनयिक संपर्क के आग्रह को पाकिस्तान द्वारा 16 बार इंकार करने पर उसकी मौत की सजा पर रोक लगाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक अदालत (आईसीजे) जाने का 'फैसला सावधानीपूर्वक विचारकर' किया गया।

यह भी पढ़ें...पाक में कुलभूषण जाधव की फांसी पर लगी रोक, सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर दी जानकारी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा, "हमने मौखिक और कूटनीतिक माध्यमों से पाकिस्तान सरकार से राजनयिक संपर्क के लिए 16 बार आग्रह किया, जिसे इंकार कर दिया गया। हमने मामले में आरोप-पत्र और अदालत के फैसले की प्रति मांगी, लेकिन उस पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिसमें जाधव को मौत की सजा सुनाई गई थी।"

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को कहा था कि आईसीजे ने जाधव की मौत की सजा को निलंबित कर दिया है।

(आईएएनएस)



zafar

zafar

Next Story