TRENDING TAGS :
14वीं बार कुलभूषण से मिलने की इजाजत मांगेगा भारत, PAK नहीं मान रहा विएना संधि
नई दिल्ली: भारत आज शुक्रवार (14 अप्रैल) को एक बार फिर पाकिस्तान से भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को कुलभूषण जाधव से मिलने की इजाजत मांगने जा रहा है। इसी सिलसिले में पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावाले ने पाक विदेश सचिव तहमीना जंजुआ से मुलाकात की। इस बीच पाकिस्तान ने एक बार फिर कहा है कि कुलभूषण जाधव कारोबारी नहीं है, वह भारतीय जासूस है।
बता दें, कि कुलभूषण मामले में भरत पिछले साल मार्च से लेकर अब तक 13 बार मिलने की इजाजत मांग चुका है। लेकिन पाक ने हर बार इस अनुरोध को नहीं स्वीकार किया। जबकि, विएना संधि के मुताबिक अगर विदेश में किसी भी देश का नागरिक गिरफ्तार होता है तो उसे अपने दूतावास के अधिकारियों से मिलने का हक होता है।
जाधव के लिए किसी भी हद तक जाएगी सरकार
हालांकि, पाक जेल में कैद कुलभूषण को फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद से मोदी सरकार कुलभूषण जाधव को बचाने के लिए कानूनी विकल्पों पर विचार कर रही है। इसके लिए मिलिट्री ट्रिब्यूनल में याचिका दायर की जा सकती है। भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पहले ही कह चुकी हैं कि जाधव को बचाने के लिए सरकार किसी भी हद तक जाएगी।
आखिर कहां है कुलभूषण?
इस बीच भारतीय विदेश मंत्रालय का कहना है कि उन्हें कुलभूषण के ठिकाने या हालत की कोई जानकारी नहीं दी गई है। बता दें, कि कुलभूषण जाधव पर सेना की अदालत में मुकदमा चलाने की जानकारी भी भारत को नहीं दी गई थी।