×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

LoC पर फायरिंग जारी, भारत के 2 जवान शहीद, 15 से ज्‍यादा PAK रेंजर मारे गए

By
Published on: 28 Oct 2016 11:13 AM IST
LoC पर फायरिंग जारी, भारत के 2 जवान शहीद, 15 से ज्‍यादा PAK रेंजर मारे गए
X

श्रीगर: दूतावास में एक जासूस के पकड़े जाने के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने सीमा पर गुरुवार से जोरदार गोलाबारी शुरू की है जो शुक्रवार को भी जारी है। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी सेना अब पूरी तरह से बौखला गई है। पाक सेना बॉर्डर पर लगातार फायरिंग कर रही है। गुरुवार शाम से ही पाक की तरफ से बॉर्डर पर जबरदस्त गोलाबारी हो रही है। रात भर राजौरी, अखनूर, सांबा, कठुआ में फायरिंग होती रही। इसमें भारत के 2 जवान जीतेंद्र सिंह और संदीप रावत शहीद हो गए हैं। वहीं भारत ने 15 से ज्यादा पाक रेंजरों को पिछले कुछ दिन में मार गिराया है।

एडीजी अरुण कुमार ने क्या कहा

सीमा सुरक्षा बल के एडीजी अरुण कुमार के अनुसार बीएसएफ ने अब तक 15 से ज्यादा पाक रेंजरों को पिछले कुछ दिन में मार गिराया है। उनका कहना है कि सीमा ओर एलओसी के एक सौ से ज्यादा चौकियों पर पाकिस्तानी सेना गोलीबारी कर रही है। सेना और बीएसएफ गोलीबारी का माकूल जवाब दे रही है।

24 घंटे से हो रही है फायरिंग

-LOC इलाके के राजौरी, पुंछ और मेंढर मे रात भर पाकिस्तानी सेना की तरफ से फयरिंग होती रही।

- यही नहीं पाक की सेना ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा के इलाके सांबा, कठुआ, आर एस पुरा, हीरा नगर, अखनूर को भी अपना निशाना बनाया ।

-राजौरी के सुंदरबनी, तारकुंफी, बिंबर गली, मंजाकोट, गंबीर सेक्टर में रिहायशी इलाकों पर पाकिस्तान लगातार गोलियां और मोर्टार दाग रही है।

- लेकिन भारतीय सेना भी इस युद्ध का पाक के सैनिकों को मुतोड़ जवाब दे रही है।

यह भी पढ़ें... उरी में शहीद जवान की पत्‍नी ने कहा-अमेरिका की तरह PAK में घुसकर हाफिज को मारे भारत

गृह मंत्री ने की बीएसएफ के डीजी से बात

-रात भर हुई फयरिंग को देख गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ के डीजी से भी बात की।

-गृह मंत्री ने बीएसएफ के डीजी से कहा कि वह पाक की तरफ से हो रही गोलीबारी का पाक की सेना को मुतोड़ जवाब दे ।

- इसी के साथ ही पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का बयान भी सामने आया उन्होंने कहा कि "अंतर्राष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर भारी तनाव हुआ है।

-लेकिन सच ये भी है कि ये तनाव पाकिस्तान का ही पैदा किया हुआ है।



\

Next Story