×

PAK उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने फिर छेड़ा कश्मीर राग, कहा- दाउद अब पुरानी बात

aman
By aman
Published on: 27 Aug 2016 4:31 PM IST
PAK उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने फिर छेड़ा कश्मीर राग, कहा- दाउद अब पुरानी बात
X

नई दिल्ली : पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा है। भारत में पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'पाकिस्तान, भारत से बातचीत को तैयार है।' वहीं दाउद पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में बासित ने कहा, 'ये बात पुरानी हो गई है।'

बातचीत अब तक असफल रही

पाक उच्चायुक्त ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर के मुद्दे पर बातचीत करना चाहता है और कश्मीर मसले का हल वहां के लोगों के उम्मीदों के मुताबिक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमने बातचीत के लिए प्रयास किए हैं, लेकिन यह सफल नहीं हो पाया।'

ये भी पढ़ें ...मोदी से मिलने के बाद बोलीं महबूबा- आर्मी कैंप पर हमला करने वालों से कैसी बातचीत ?

दाउद को बताया पुरानी बात

वहीं दाउद के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए पाक उच्चायुक्त ने कहा, 'ये बात पुरानी हो गई है।' अब कश्मीर पर बात होनी चाहिए।

'हम पीओके को आजाद कराएंगे'

इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्री डॉ. जीतेंद्र सिंह ने कहा कि 'ये हमारी जिम्मेदारी है कि पीओके, गिलगित, बाल्टिस्तान के लोगों को पाकिस्तान की गुलामी से आजाद कराएं।'

ये भी पढ़ें ...राजबब्बर बोले- मायावती की स्थिति सबसे खराब, हमारा समझौता सीधे जनता से

14 अगस्त को भी दिया था विवादित बयान

ज्ञात हो कि इससे पहले भी अब्दुल बासित ने 14 अगस्त को पाकिस्तान की आजादी की सालगिरह के मौके पर आयोजित समारोह के दौरान कहा था कि इस साल की आजादी का जश्न कश्मीर की 'आजादी' के नाम है। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान अपने स्वतंत्रता दिवस को कश्मीर की आजादी के लिए समर्पित करता है और वह राज्य की जनता को कूटनीतिक, राजनीतिक और भावनात्मक स्तर पर पूरा समर्थन देता रहेगा।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story