×

ISI का बड़ा खुलासा: बेनजीर की हत्या के पीछे था लादेन का हाथ

 पाकिस्तान में  27 दिसम्बर 2007 को बेनजीर भुट्टो की हत्या कर दी गई थी। हत्या के दस वर्ष बाद खुफिया एजेंसी आईएसआई(ISI) ने दावा किया कि इस

tiwarishalini
Published on: 28 Dec 2017 12:46 PM IST
ISI का बड़ा खुलासा: बेनजीर की हत्या के पीछे था लादेन का हाथ
X

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में 27 दिसम्बर 2007 को बेनजीर भुट्टो की हत्या कर दी गई थी। हत्या के दस वर्ष बाद खुफिया एजेंसी आईएसआई(ISI) ने दावा किया कि इस हत्या पीछे ओसामा बिन लादेन का हाथ था।

मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार दो बार प्रधानमंत्री रहीं बेनजीर को मरवाने की पूरी साजिश के पीछे अल-कायदा का सरगना लादेन था। इस हमले में बेनजीर भुट्टो के अलावा 21 लोग और भी मारे गए थे। मीडिया रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है कि लादेन को अफगानिस्तान सिर्फ इसलिए भेजा गया था ताकि वह बेनजीर भुट्टो और फिर सेना के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ की हत्या की साजिश पर निगाह रख सके।

वहीं पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष और बेनजीर के बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी ने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को अपनी मां कि हत्या के लिए ज़िम्मेदार ठहराया है।बिलावल ने मुशर्रफ के ऊपर यह आरोप बेनजीर की 10वीं पुण्यतिथि के अवसर पर लगाया।

बिलावल ने कहा कि मुशर्रफ ने उनकी मां को धमकाया था कि वह तभी तक सुरक्षित हैं, जब तक सुरक्षा घेरे के अंदर है और उनकी सुरक्षा मुशर्रफ के साथ उनके संबंधों की प्रकृति पर निर्भर करेगी।

अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार ISI को ओसामा के घर से कुछ पत्र मिले थे। इनके बारे में गृह मंत्रालय को आगाह भी किया था कि उनकी सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाये। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साजिश को अंजाम देने के लिए विस्फोटक ओसामा ने ही मुहैया कराए थे।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story