×

पाकिस्तान में जाधव को कभी रिहा या बरी नहीं किया जा सकता

Rishi
Published on: 29 May 2017 5:30 PM IST
पाकिस्तान में जाधव को कभी रिहा या बरी नहीं किया जा सकता
X

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में एक वकील ने सोमवार को कहा कि कथित भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव को ना तो रिहा किया जा सकता है और ना ही बरी। पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जाधव को जासूसी और आतंकवाद के आरोप में मौत की सजा सुनाई है। जाधव मामले में आईसीजे में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर रहे खावर कुरैशी ने कहा कि आईसीजे जासूस को ना तो रिहा करता सकता है और ना ही बरी कर सकता है।

ये भी देखें : जानिए आखिर क्यों अमेरिका आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स में लैपटॉप पर बैन संभव

कुरैशी ने कहा, "जाधव मामला बहुत ही स्पष्ट मामला है। जाधव को कभी रिहा या बरी नहीं किया जा सकता।"

कुरैशी ने पाकिस्तानी मीडिया से यह भी कहा कि उसे जिम्मेदाराना व्यवहार करना चाहिए और पाकिस्तानी अधिकारियों को वह सम्मान देना चाहिए, जिसके वह हकदार हैं।

आईसीजे द्वारा जाधव की फांसी पर रोक लगाने के बाद मीडिया में पाकिस्तानी वकीलों की कड़ी आलोचना हुई है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story