TRENDING TAGS :
बौखलाया पाकिस्तान: भारत की इस कामयाबी पर भड़का, दी बड़ी धमकी
पहले चीन ने पोम्पियो के भारत दौरे पर नाराजगी जताई और कलह का बीज बोने वाला बताया तो वहीं अब पाकिस्तान ने भारत को वैश्विक शान्ति के लिए चिंताजनक बताया है।
नई दिल्ली: भारत और अमेरिका के बीच मंगलवार को 2+2 वार्ता के तहत मंत्री स्तरीय बैठक और डिफेंस डील होने के बाद जहां दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत हुए तो वहीं चीन और पाकिस्तान को इससे बड़ा झटका लगा और दोनों ही देशों ने अपनी प्रतिक्रिया से स्पष्ट कर दिया कि वे इस डील से कितने नाखुश हैं। चीन के बाद अब पाकिस्तान ने इस मामले में बयान जारी कर कहा कि भारत का युद्धक सामग्री इकट्ठा करना दक्षिण एशिया की शांति के लिए खतरा है।
भारत-अमेरिका डील से पाकिस्तान नाराज
दरअसल, अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो भारत दौरे पर हैं। जहां मंगलवार को 2+2 वार्ता के तहत मंत्री स्तरीय बैठक हुई, जिसमें बेसिक एक्सचेंज ऐंड कोऑपरेशन एग्रीमेंट (BECA) समेत कई अहम रक्षा समझौते हुए। ये समझौते ऐसे वक्त पर हुए हैं, जब भारत का चीन से सीमा विवाद जारी है और वहीं पाकिस्तान के साथ देश की ठनाठनी बरकरार है। ऐसे में भारत अमेरिका की डील से पाकिस्तान और चीन को करारा जवाब मिला।
ये भी पढ़ेंः अमेरिका में भड़की हिंसा: दर्जनों पुलिस वाले घायल, राष्ट्रपति चुनाव से पहले बड़ा बवाल
पाकिस्तान बोला- भारत का युद्धक सामग्री इकट्ठा करना वैश्विक शांति पर खतरा
इस बाबत पहले चीन ने पोम्पियो के भारत दौरे पर नाराजगी जताई और कलह का बीज बोने वाला बताया तो वहीं अब पाकिस्तान ने भारत को वैश्विक शान्ति के लिए चिंताजनक बताया है। पाकिस्तान की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हम भारत को आधुनिक सैन्य साज़ो-सामान, तकनीक और ज्ञान मुहैया कराने के कारण दक्षिण एशिया में रणनीतिक स्थिरता के ख़तरे को लेकर लगातार आगाह कर रहे हैं।
भारत के मिसाइल परीक्षण पर पाकिस्तान का आरोप
पाकिस्तान ने कहा, भारत का युद्धक सामग्री का लगातार इकट्ठा करना, परमाणु ताक़तों को बढ़ाना, अस्थिर करने वाली नई हथियार प्रणालियों को विकसित करने जैसी चीज़ें दक्षिण एशिया की शांति और स्थायित्व के लिए गंभीर नतीजे लेकर आ सकती हैं। वहीं कहा गया कि भारत हाल में लगातार मिसाइलों का परीक्षण कर रहा है जो ख़तरनाक भारतीय पारंपरिक और परमाणु सैन्य निर्माण की अभिव्यक्ति हैं। इसे लेकर कई अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने चिंता जताई है।भारत के ये कदम अंतरराष्ट्रीय मानदंडों को मिटा रहे हैं, साथ ही दक्षिण एशिया में रणनीतिक स्थिरता को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- आतंकियों की बड़ी साजिश का खुलासा: बहाना चाहते थे खून, ये दिग्गज नेता निशाने पर
दोनों देशों के बीच अहम समझौतें
बता दें कि आज 2+2 नीति के तहत हुई वार्ता के दौरान भारत और अमेरिका के बीच 5 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर भी हुए। इस मौके पर अमेरिका ने भारत को भरोसा दिलाया कि वह UNSC में भारत की स्थाई सीट का समर्थन करेगा। दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक Basic Exchange and Cooperation Agreement (बीईसीए) समझौता हुआ है।
इन पांच समझौतों पर किए गए हस्ताक्षर
1. Basic Exchange and Cooperation Agreement (BECA)
2. MoU for technical cooperation on earth sciences
3.Arrangement extending the arrangement on nuclear cooperation
4. Agreement on postal services
5.Agreement on cooperation in Ayurveda and Cancer research
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।