×

पाकिस्तान भारतीय सीमा पर तैनात करेगा 600 युद्धक टैंक, T-90 भी शामिल

नए साल में पड़ोसी पाकिस्तान इंडिया के लिए नई टेंशन तैयार कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक पाक सेना 600 टैकों को इंडिया से सटी अपनी सीमा पर तैनात करेगा। इसमें रूस में बने टी-90 टैंक भी शामिल होंगे। इनकी मारक क्षमता 3 से 4 किमी की है। इसके साथ ही इटली से पाकिस्तानी आर्मी 245 150 एसपी माइक-10 गन्स खरीद रही है।

Rishi
Published on: 30 Dec 2018 6:49 PM IST
पाकिस्तान भारतीय सीमा पर तैनात करेगा 600 युद्धक टैंक, T-90 भी शामिल
X

नई दिल्ली : नए साल में पड़ोसी पाकिस्तान इंडिया के लिए नई टेंशन तैयार कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक पाक सेना 600 टैकों को इंडिया से सटी अपनी सीमा पर तैनात करेगा। इसमें रूस में बने टी-90 टैंक भी शामिल होंगे। इनकी मारक क्षमता 3 से 4 किमी की है।

इसके साथ ही इटली से पाकिस्तानी आर्मी 245 150 एसपी माइक-10 गन्स खरीद रही है। उसे 120 गन्स की डिलिवरी मिल चुकी है। इन्हें भी इंडिया की सीमा पर तैनात जवानों को दिया जाना है।

ये भी देखें : कश्मीर: कांग्रेस विधान परिषद सदस्य के घर से चोरी हुईं 4 AK-47

आपको बता दें, पाकिस्तान चीन की सहायता से 220 टैंकों को देश में तैयार करने की योजना बना रहा है।

ये भी देखें : कल राज्यसभा में पेश होगा ट्रिपल तलाक का विधेयक, कांग्रेस ने कहा- हम तो विरोध करेंगे

रक्षा मामलों के जानकारों के मुताबिक पाक की ओर से युद्ध के हालात पैदा करने की कोशिश की जा रही है, ये तैनाती भी उसी से जुड़ी हुई है। यदि ऐसा होता है तो हमारे सुरक्षाबलों को और अधिक सतर्क रहने की जरुरत है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story