×

सीमा पर फायरिंग: भारत ने पाकिस्तान को दिया तगड़ा जवाब, कही ये बड़ी बात

13 नवंबर दिवाली से एक दिन पहले पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में  कई जगहों पर सीजफायर उल्लंघन किया। वही भारत के पाकिस्तान में कुछ आतंकी हमलों में शामिल रहने का आरोप लगाते हुए भारत पर निशाना साधा है।

Monika
Published on: 15 Nov 2020 11:19 PM IST
सीमा पर फायरिंग: भारत ने पाकिस्तान को दिया तगड़ा जवाब, कही ये बड़ी बात
X
भारत ने पाक को दिया मुंह तोड़ जवाब, कहा आतंक के चेहरे से दुनिया वाकिफ

13 नवंबर दिवाली से एक दिन पहले पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में कई जगहों पर सीजफायर उल्लंघन किया। वही भारत के पाकिस्तान में कुछ आतंकी हमलों में शामिल रहने का आरोप लगाते हुए भारत पर निशाना साधा है।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तानी प्रतिष्ठान द्वारा एक संवाददाता सम्मेलन में रिपोर्ट देखी है। मनगढ़ंत दस्तावेजों और झूठा विमर्श बनाने से पाकिस्तान इस तरह की गतिविधियों की जवाबदेही से बच नहीं सकता। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें इस बात का विश्वास है कि दुनिया उसकी जवाबदेही तय करेगी।

पाकिस्तान के जानबूझ कर किए ऐसे प्रयास

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि पाकिस्तान के जानबूझकर किए जा रहे इस तरह के प्रयासों पर कोई भरोसा नहीं करेगा क्योंकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय उसकी चालों से वाकिफ है और इस्लामाबाद के आतंकवाद को प्रायोजित करने के सबूतों को उसके खुद के नेतृत्व ने कबूल किया है।

भारत की प्रतिक्रिया से एक दिन पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया । उस सम्मलेन में भारत पर इल्जाम लगाया कि पाकिस्तान में हुए कुछ आतंकी हमलों के पीछे भारत का हाथ है।

ये मनगढ़ंत तथा कल्पित हैं

इस बयान के बाद अनुराग श्रीवास्तव ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा, ‘‘यह भारत-विरोधी दुष्प्रचार की एक और व्यर्थ कवायद है। भारत के खिलाफ ‘सबूत होने’ के तथाकथित दावों की कोई प्रामाणिकता नहीं है और ये मनगढ़ंत तथा कल्पित हैं।’’

उन्होंने पाकिस्तान के इस संवाददाता सम्मेलन को पड़ोसी देश की सरकार की आंतरिक राजनीति तथा अर्थव्यवस्था संबंधी नाकामियों से ध्यान हटाने एवं जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन एवं घुसपैठ समेत सीमापार से आतंकवाद को उचित ठहराने की जानबूझकर की गई कोशिश करार दिया।

श्रीवास्तव ने कहा ने आगे कहा कि वैश्विक आतंक का चेहरा बन गया ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में मिला था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने उसे संसद से ‘शहीद’ कहकर महिमामंडित किया था। उन्होंने पाकिस्तान में 40,000 आतंकियों की मौजूदगी की बात कबूली थी।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story