TRENDING TAGS :
हवाई घुसपैठ: भारतीय सीमा में घुसे पाक हेलीकाप्टर को सेना ने खदेड़ा
जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार को पाकिस्तान का एक हेलीकॉप्टर भारतीय हवाई क्षेत्र में घुस गया जिसे फायरिंग कर वापस लौटा दिया गया। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह एक असैनिक हेलीकॉप्टर हो सकता है। प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने यहां कहा कि हेलीकॉप्टर काफी ऊंचाई पर उड़ रहा था और इसने दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया।
उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिकों ने छोटे हथियारों से हेलीकॉप्टर पर गोलीबारी की। प्रवक्ता ने कहा, "भारतीय हवाई क्षेत्र में पांच मिनट तक रहने के बाद हेलीकॉप्टर वापस पाकिस्तानी क्षेत्र में लौट गया।" इससे पहले खबर आई थी कि हेलीकॉप्टर पाकिस्तानी सेना का था।
हेलीकॉप्टर जम्मू-कश्मीर के कृष्णा घाटी के पास लाइन ऑफ कंट्रोल के पास देखा गया। प्रवक्ता ने कहा कि यह फायरिंग पायलट को इस बात से सचेत करने के लिए की गई थी कि उसने सीमा का उल्लंघन किया है। फायरिंग के बाद हेलीकॉप्टर वापस अपनी सीमा में चला गया।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सफेद रंग के हेलीकॉप्टर ने गूलपुर क्षेत्र में सीमा पार की और कुछ देर मंडराने के बाद लौट गया। एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर एलओसी के 300 मीटर अंदर घुस आया था। यह अंतरराष्ट्रीय समझौते का खुला उल्लंघन है।