×

तीसरी बार भारत आ रहे हैं फिलिस्तीन के राष्ट्रपति अब्बास, कई समझौतों पर हो सकते हैं हस्ताक्षर

सूत्रों के अनुसार, अब्बास के साथ उप प्रधानमंत्री जियाद अबु अमर, विदेश मंत्री रियाद मालकी, कूटनीतिक सलाहकार मजदी खालिदी, राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता नबील अबुर्दीनेह और फिलिस्तीन के प्रधान न्यायाधीश मोहम्मद हब्बास भी शामिल होंगे।

zafar
Published on: 13 May 2017 6:34 PM IST
तीसरी बार भारत आ रहे हैं फिलिस्तीन के राष्ट्रपति अब्बास, कई समझौतों पर हो सकते हैं हस्ताक्षर
X

नई दिल्ली: फिलिस्तीन के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्बास रविवार को भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आ रहे हैं। अब्बास की यह तीसरी आधिकारिक भारत यात्रा है। इससे पहले वह 2008 और 2012 में भी भारत यात्रा पर आए थे।

सूत्रों के मुताबिक, अब्बास के साथ उप प्रधानमंत्री जियाद अबु अमर, विदेश मंत्री रियाद मालकी, कूटनीतिक सलाहकार मजदी खालिदी, राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता नबील अबुर्दीनेह और फिलिस्तीन के प्रधान न्यायाधीश मोहम्मद हब्बास भी शामिल होंगे।

सूत्रों के अनुसार, अब्बास मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी अब्बास से मुलाकात कर सकते हैं।

सूत्रों के अनुसार, द्विपक्षीय वार्ता के बाद विभिन्न क्षेत्रों में छह-सात समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं।

अब्बास अपनी यात्रा के दौरान यहां इस्लामिक सांस्कृतिक केंद्र में एक संबोधन देंगे।

--आईएएनएस

(फोटो साभार: अल जजीरा)



zafar

zafar

Next Story