×

786 लिखा टैटू देख काट दिया हाथ, पुलिस का अलग दावा, ये है असली वजह...

एक युवक ने आरोप लगाया है कि उसके भाई का हाथ सिर्फ इसलिए काट दिया गया क्योंकि उसके हाथ पर 786 लिखा हुआ टैटू गुदा था। 786 इस्लाम में शुभ अंक माना जाता है।

Newstrack
Published on: 12 Sept 2020 12:52 PM IST
786 लिखा टैटू देख काट दिया हाथ, पुलिस का अलग दावा, ये है असली वजह...
X
एक युवक ने दावा किया है कि उसके भाई का हाथ इसलिए काट दिया गया, क्योंकि उसने अपने हाथों पर 786 लिखा हुआ टैटू गुदवा रखा था

पानीपत: हरियाणा के पानीपत से अंदर तक झकझोर कर रख देने वाली एक खबर सामने आ रही है। यहां एक ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है जिसको सुन कर ये सोचने पर मजबूर होना पड़ता है कि आखिर देश में ये चल क्या रहा है। एक युवक ने आरोप लगाया है कि उसके भाई का हाथ सिर्फ इसलिए काट दिया गया क्योंकि उसके हाथ पर 786 लिखा हुआ टैटू गुदा था। 786 इस्लाम धर्म में शुभ अंक माना जाता है। जिसका मतलब होता है बिस्मिल्लाह उर रहमान ए रहीम। वहीं पुलिस का इस मामले में कहना है कि ये सांप्रदायिक एंगल नहीं है। पुलिस ने बताया कि इखलाक़ नाम के इस शख्स पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था। इसी दौरान फरार होने के चक्कर में उसका हाथ कट गया।

भाई ने बताई पूरी घटना

वहीं पीड़ित इखलाक़ के भाई इकराम का कहना है कि 23 अगस्त को उनके भाई का दायां हाथ काट दिया गया। इकराम ने पूरी घटना की तफ्तीश में जानकारी देते हुए बताया कि हमारा घर सहारनपुर से 33 किलोमीटर दूर नानौट में है। मेरा भाई काम की तलाश में पानीपत जा रहा था। किशनपुर के पास पहुंचते ही अंधेरा हो गया। रहने के लिए उसके पास कोई जगह नहीं थी। इसलिए उसने वहां के एक पार्क में रात बिताने का फैसला किया।

Hand Chopped Off 786 लिखा टैटू देख काट दिया हाथ (फाइल फोटो)

दो लोगों ने नाम जानने के बाद उसे पार्क में सोने नहीं दिया। इन दोंनों ने मेरे भाई की पिटाई कर दी। जिसके बाद वो पीटने से बेहोश हो गया। आगे बताया कि उसके बाद वो पानी कि तलाश में एक घर में गया। लेकिन इखलाक़ की किस्मत तो देखो कि उस घर में भी उसे वही दो लोग मिले जिन्होंने उसे पार्क में पीटा था। इकराम ने कहा, 'वे उसे घर के अंदर खींच ले गए और उसे बुरी तरह पीटा। घर में कुल 6 लोग थे, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल थीं।

ये भी पढ़ें- अभी-अभी जली दिल्ली! यहां लगी भीषण आग, मच गया तहलका

उसे लाठियों से पीटा गया और उन्होंने उसके सिर पर पत्थर से हमला किया। उसके सिर से खून बहने लगा, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था। वहां मौजूद लोगों ने मेरे भाई के हाथ पर 786 का टैटू देखा और हाथों को काटने के लिए कह दिया। फिर हाथ काट कर इन सबने मेरे भाई को पास में ही किशनपुरा रेलवे फाटक के पास फेंक दिया। इन्हें लगा की वो मर गया है। बाद में सुबह जब होश आया तो परिवार वाले और कुछ लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचा दिया।

पुलिस का अलग दावा, पीटने वालों ने लगया इखलाक पर यौन उत्पीड़न का आरोप

Hand Chopped Off 786 लिखा टैटू देख काट दिया हाथ (फाइल फोटो)

वहीं दूसरी ओर पुलिस का दावा इस पूरी घटना से बिलकुल अलग है। पुलिस का कहना है कि उसके भाई का हाथ ट्रेन में कट गया था। वहीं इकराम ने इस बात को मानने से खारिज कर दिया है। इकराम ने पुलिस और सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि में अपने भाई के लिए न्याय चाहता हूं। पुलिस राज्य सरकार के दबाव में मामले की ठीक से जांच नहीं कर रही है। पुलिस कह रही है कि मेरे भाई का हाथ ट्रेन से कट गया था।

ये भी पढ़ें- अधिकारियों को सजा-ए-मौत: चर्चा करने का ये घातक सबक, ऐसा है इस देश का नियम

वे इसे दुर्घटना का मामला बनाने के लिए वास्तविक तथ्य छिपा रहे हैं। हालांकि इखलाक के परिवार ने जिस व्यक्ति पर हमले का आरोप लगाया है, उसने आरोप से इनकार किया है। उन्होंने उस पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा, 'हमारा 7 साल का भतीजा गायब हो गया था। हम उसे खोज रहे थे और लगभग आधा किलोमीटर चलने के बाद हम ये देखकर हैरान रह गए कि इखलाक मेरे भतीजे का यौन उत्पीड़न कर रहा था। इसके बाद हमने उसे मारा, लेकिन इसी दौरान वो फरार हो गया। हमें भी चोट आई है। मेरे दांत भी टूट गए।



Newstrack

Newstrack

Next Story