TRENDING TAGS :
हो जायें सावधान! पैदल चलने वालों की अब खैर नहीं, पुलिस वाले अब काटने लगे हैं चालान
पन्ना में अजयगढ़ थाना पुलिस ने पैदल चल रहे शख्स पर हेलमेट न पहनने का चालान काटा, 300 रुपए वसूले।
Panna police issues challan to Sushil Shukla for not wearing helmet while walking (Photo: Social Media)
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में पुलिस ने चालान वसूलने की कला में नया रिकॉर्ड बनाया है। अजयगढ़ थाना पुलिस ने एक पैदल व्यक्ति पर हेलमेट न पहनने का चालान काट दिया। जी हां, आपने सही सुना, पैदल चलने वाले शख्स को हेलमेट न पहनने के कारण 300 रुपए का जुर्माना भरना पड़ा! शायद पुलिस को अब पैदल चलने वालों को भी बाईक रेसिस्टेंस टेस्ट से गुजरवाना शुरू कर देना चाहिए।
सुशील कुमार शुक्ला नामक व्यक्ति अपनी बेटी के जन्मदिन का निमंत्रण देकर घर लौट रहे थे, तभी सिविल ड्रेस में चार पुलिसकर्मियों ने उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाया और धमकाकर थाने ले गए। और फिर, एक बाइक के नंबर के साथ उन्हें हेलमेट न पहनने का चालान काट दिया। अब पुलिसकर्मियों ने साफ-साफ कह दिया कि उनका टारगेट पूरा करना है, और पैदल चलने वालों के हेलमेट पर जुर्माना लगाने से ही वह अपने 'उद्देश्य' को पूरा कर पाएंगे।
इन्हें देख कर तो ऐसा लग रहा है कि अगला कदम ये होगा कि पुलिस "सड़क पर चलने वालों" को भी शूज, हेलमेट और सेफ्टी गियर पहनने के लिए कहेगी। क्या पता, अगली बार कोई बच्चा स्केटबोर्ड पर दौड़ते हुए पुलिस के राडार में आ जाए और उसे भी सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करार दे दिया जाए! यह पुलिस का 'क्रिएटिव' तरीका है, जो शायद कानून के पालन से ज्यादा, अपनी नौकरी के टारगेट पूरा करने में व्यस्त है। उम्मीद है कि इस अनोखी कार्रवाई के बाद पुलिस कुछ गंभीर मामलों पर भी ध्यान देगी।