TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Niti Aayog: कौन हैं परमेश्वरन अय्यर जिन्हे बनाया गया नीति आयोग का नया CEO, यहाँ जानिए सब कुछ

Niti Aayog:परमेश्वरन अय्यर 30 जून को रिटायर हो रहे मौजूदा सीईओ अमिताभ कांत की जगह लेंगे। कांत 2016 से इस पद पर बने हुए हैं।

Krishna Chaudhary
Published on: 24 Jun 2022 5:07 PM IST (Updated on: 24 Jun 2022 5:25 PM IST)
Parameswaran Iyer new CEO of NITI Aayog
X

Parameswaran Iyer new CEO of NITI Aayog (Image Credit: Social Media)

Niti Aayog: मोदी सरकार (Modi Government) ने रिटायर्ड IAS अधिकारी परमेश्वरन अय्यर (Parameswaran Iyer) को नीति आयोग (Niti Aayog) का नया सीईओ (CEO) नियुक्त किया है। वह 30 जून को रिटायर हो रहे मौजूदा सीईओ अमिताभ कांत (Amitabh Kant) की जगह लेंगे। कांत 2016 से इस पद पर बने हुए हैं। इस दौरान तीन बार उनका कार्यकाल बढ़ाया गया था। नवनियुक्त सीईओ परमेश्वरन अय्यर का कार्य़काल दो साल का होगा।

केंद्र सरकार ने 1981 बैच के रिटायर्ड IAS अधिकारी परमेश्वरन अय्यर को नीति आयोग का नया चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर नियुक्त किया है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने इसकी जानकारी शुक्रवार को दी। अय्यर नीति आयोग के तीसरे सीईओ होंगे। वह अमिताभ कांत की जगह लेंगे, जो 17 जुलाई 2016 को इस पद पर बैठे थे। उनका कार्यकाल 30 जून 2022 को समाप्त हो रहा है।

कांत को मिला तीन एक्सटेंशन

राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान (नीति आयोग) को तीन बार एक्सटेंशन मिला। उन्हें पहली बार दो साल के तय कार्यकाल के लिए नियुक्त किया गया था लेकिन बाद में उनका कार्यकाल बढ़ाकर 30 जून 2019 कर दिया गया। इसके बाद फिर उनका कार्यकाल बढ़ाकर जून 2021 तक कर दिया गया। जून 2021 में एकबार फिर उनका कार्यकाल बढ़ाकर जून 2022 तक कर दिया गया। इस प्रकार अमिताभ कांत बीते छह सालों से नीति आयोग के सीईओ हैं। कांत को मोदी सरकार के करीबी अधिकारियों में गिना जाता है।

कौन हैं परमेश्वरन अय्यर

1981 बैच के यूपी कैडर के IAS अधिकारी परमेश्वरन अय्यर का जन्म श्रीनगर में हुआ था। उनकी स्कूली शिक्षा देहरादून के फेमस स्कूल दून स्कूल से हुई है। दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से उन्होंने स्नातक की। उन्होंने साल 2009 में भारतीय सिविल सेवा से वीआरएस ले लिया था। उसके बाद वे विश्व बैंक के साथ बतौर वाटर रिसोर्स मैनेजर के रूप में काम करने लगे थे। साल 2016 में वह एक बार फिर भारत सरकार से जुड़े। उन्हें मोदी सरकार की महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन की जिम्मेदारी दी गई। साल 2020 में वह अपने पद से इस्तीफा देकर एक बार फिर विश्व बैंक में काम करने यूएस चले गए।

क्या है नीति आयोग

बता दें कि नीति आयोग का गठन 1 जनवरी 2015 को मोदी सरकार ने किया था। यह योजना आयोग का ही बदला हुआ स्वरूप है। नीति आयोग मोदी सरकार की तमाम योजनाओं को पूरा करने में एक सक्रिय भूमिका अदा करता है। यह समय-समय पर केंद्र सरकार को नीतिगत और दिशात्मक इनपुट देता है। आर्थिक एवं सामाजिक मुद्दों पर भी नीति आयोग द्वारा केंद्र सरकार को अहम सुझाव दिए जाते हैं।



\
Rakesh Mishra

Rakesh Mishra

Next Story