×

Budget Session: हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही कल तक स्थगित, राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर से मांगा समय

Budget Session 2023: संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी है। हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही कल शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 16 March 2023 3:02 PM IST (Updated on: 16 March 2023 8:02 PM IST)
Budget Session: हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही कल तक स्थगित, राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर से मांगा समय
X
संसद भवन पहुंचे राहुल गांधी (फोटो- साभार सोशल मीडिया)

Budget Session 2023: संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी है। चौथे दिन गुरुवार को भी हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही नहीं चल पाई। दोनों सदनों की कार्यवाही शुक्रवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी संसद भवन पहुंचे और लोकसभा स्पीकर से मिलकर संसद में बात करने का समय मांगा। इससे पहले संसद के बाहर राहुल गांधी ने कहा कि अगर इजाजत मिलेगी, तो संसद में अपनी बात रखूंगा। गौरतलब है कि राहुल गांधी के लंदन में दिये गये बयानों को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामा जारी है। बीजेपी नेता उनसे बयान पर माफी की मांग कर रहे हैं जबकि कांग्रेस का कहना है कि माफी मांगने का सवाल ही नहीं है।

गुरुवार को हंगामे के साथ ही लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई। इसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। दो बजे बाद शुरू हुई कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। वहीं, अडानी मुद्दे को लेकर दिल्ली कांग्रेस के नेताओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया।

...तो संसद में जवाब देंगे राहुल गांधी

गुरुवार दोपहर को राहुल गांधी संसद भवन पहुंचे। कहा जा रहा था कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष आज संसद सत्र की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे। लंदन में बयान विवाद पर राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैंने लंदन में कुछ भी भारत विरोधी नहीं कहा है। अगर वह मुझे मौका देते हैं तो मैं संसद के अंदर इसका जवाब दूंगा।

आमने-सामने बीजेपी और कांग्रेस

भारतीय जनता पार्टी लंदन में दिये राहुल गांधी के बयान पर मांफी की मांग को लेकर अड़ी है तो विपक्षी दल अडानी के मुद्दे पर सरकार पर हमलावर हैं और मामले में जेपीसी से जांच की मांग कर रहे हैं। मामले में विपक्षी दल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर सकते हैं।

कानून मंत्री किरेन रिजिजू का कहना है कि राहुल गांधी भारत के संविधान और ज्यूडिशियरी का अपमान किया है। इसके लिए वह मांफी मांगें। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि माफी मांगने का सवाल ही नहीं है।

वरिष्ठ नेताओं संग पीएम मोदी की बैठक

संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में राजनाथ सिंह, प्रहलाद जोशी, पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर और किरेन रिजिजू सहित कई वरिष्ठ मंत्री शामिल रहे।

राष्ट्रपति से मिल सकते विपक्षी दल
मोदी सरकार को अडानी ग्रुप की जांच के मुद्दे पर घेरने के लिए विपक्षी दलों ने गतिविधि तेज कर दी है। इसके लिए सभी विपक्षी दल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पर विचार कर रहे हैं। राष्ट्रपति मुर्मू से कब मिला जाएगा और इसको लेकर विपक्षी पार्टियां 16 मार्च की मीटिंग में चर्चा कर सकती हैं। कांग्रेस के अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया, कि गुरुवार को समान विचारधारा वाले दलों के साथ संसद परिसर के उनके ऑफिस में मीटिंग होगी। इसमें सदन में विपक्षी पार्टियों की रणनीति को लेकर चर्चा की जाएगी।

रंजन चौधरी लोकसभा अध्यक्ष का पत्र
कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने 15 मार्च को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सदन में 'सरकार प्रायोजित व्यवधान' के खिलाफ पत्र लिखा है। इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से यह सुनिश्चित करने का निवेदन किया विपक्षी सदस्यों को निष्पक्ष तरीके से अपने विचार व्यक्त करने का अवसर मिले और उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी मेज पर लगा माइक पिछले तीन दिनों से बंद है। इससे राहुल गांधी के उस बयान की पुष्टि होती है कि भारत में विपक्षी सदस्यों के माइक बंद कर दिए जाते हैं।

विशेषाधिकार समिति राहुल को सकती बुला
राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन मामले में अगले हफ्ते विशेषाधिकार समिति की बैठक होगी। इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी अपना बयान देंगे। इस मुद्दे पर शिकायतकर्ता निशिकांत दुबे और प्रह्लाद जोशी ही हैं। इनका बयान दर्ज होने के बाद राहुल गांधी को संसद बुलाया जाएगा। दरअसल बीजेपी के दोनों नेताओं ने ब्रिटेन में राहुल गांधी की इस टिप्पणी पर शिकायत कि भारतीय संसद के सदन में विपक्ष के नेताओं के बोलते समय माइक बंद कर दिए जाते हैं।

अडानी मुद्दे पर घिरी मोदी सरकार
कांग्रेस समेत 16 विपक्षी दलों के नेताओं ने अडानी ग्रुप के मामले की जांच की मांग करते हुए बुधवार 15 मार्च को संसद भवन से प्रवर्तन निदेशालय (ED) के मुख्यालय की ओर मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस ने उन्हें विजय चौक पर ही रोक लिया। इसके बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ईडी निदेशक को मेल किया गया लेटर साझा करते हुए ट्वीट किया। इसमें ईडी से अडानी मामले की जांच करने की मांग की गई है। कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल अडानी मुद्दे पर जेपीसी जांच की मांग कर रहे हैं।



Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Next Story