TRENDING TAGS :
Rahul Gandhi Speech: इन्होंने हलुआ खाया पर दिखाया नहीं, लोकसभा में बोले राहुल गांधी, पीएम मोदी भी मौजूद
Rahul Gandhi Ka Bhashan: लोकसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी सदन को संबोधित कर रहे हैं।
Rahul Gandhi Speech: लोकसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन कांग्रेस नेता सम्बोधन कर रहे हैं। सदन में पीएम मोदी भी मौजूद हैं। राहुल गाँधी ने अपने भाषण की शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब देते हुए किया। उन्हने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में कुछ नया नहीं था। देश में आज बेरोजगारी जस की तस है। मैन्युफैक्चरिंग 60 सालों में सबसे कम है। अपने भाषण में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने देश में मैन्युफैक्चरिंग मामले में बात करते हुए कहा कि आज देश में खपत और उत्पादन की बहुत जरूरत है। उत्पादन के मोर्चे पर हमारा देश विफल रहा है। मेक इन इंडियाा अच्छा आइडिया लेकिन देश का पीएम फेल है।
देश में मोबाइल बनते नहीं है सिर्फ असेम्बल होते- राहुल गांधी
राहुल गाँधी ने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा कि पिछले 60 सालों में देश में सबसे कम इंफ्रास्टक्चर हुआ है क्या इसका जवाब देश के पीएम युवाओं को देंगे। उन्होंने आगे कहा कि कोई भी देश दो चीजों पर चलता है एक कंज्प्शन और दूसरा प्रोडक्शन। कांग्रेस के राज में ऊर्जा के क्षेत्र में क्रांति आई थी। आज रिलायंस, अडाणी, टाटा, महिंद्रा सभी तेजी से बढ़े लेकिन ओवरऑल देश का विकास नहीं हुआ है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि देश में आज मोबाइल बनते नहीं है सिर्फ असेम्बल होते हैं। हमारे पास देश के उत्पादन और खपत का डेटा नहीं है।
हम देश में रिवोल्यूशन लाने वाले हैं- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैं इस देश के युवाओं से कहना चाहता हूँ कि देश में रिवोल्यूशन आने वाला है। हम पेट्रोल से इलेक्ट्रिक मोटर पर जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार ने सबसे पहले भारत में कम्प्यूटर क्रांति को देख लिया था जिसका नतीजा आज देश देख रहा है। उन्होने कहा कि पहले लोग कम्प्यूटर क्रांति पर हँसते थे लेकिन आज नतीजा देश देख रहा था। मै वाजपेयी जी का सम्मान करता हूँ लेकिन वो भी इसके विरोध में बोलते थे।
बजट पर हर साल होने वाले हलुआ सेरेमनी पर बोलते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि हर बार हलवा बांटने वाली फोटो आती थी, लेकिन इस बार वा नही है। इन्होंने हलुआ खाया है पर दिखाया नहीं है। वित्त मंत्री हलवा बांट रही थीं। खिलाया किसे पता नहीं।
महाराष्ट्र चुनाव का राहुल ने किया जिक्र
आज सदन में बोलते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान इंडिया ब्लॉक जीता था। उन्होने नए मतदाताओं की संख्या पर बात करते हुए कहा कि जितनी हिमाचल प्रदेश की पूरी आबादी है उतनी विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची में नए मतदाता जोड़े गए हैं। लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच 70 लाख नए वोटर जोड़े गए। महाराष्ट्र में जितने पांच साल में ऐड हुए, उससे ज्यादा आखिरी पांच महीने में जोड़े दिए गए। आगे उन्होने कहा कि मै ये सिर्फ कह रहा हूँ कि कुछ ना कुछ दिक्कत है।
महाकुंभ हादसे के जिम्मेदार मोदी और योगी है- राहुल गांधी
महाकुंभ हादसे का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सदन में हमारी मांग नहीं सुनी गई है। सरकार ने सच्चाई छिपाने की कोशिश की है। महाकुंभ का विषय बहुत जरूरी है इसकी जांच होनी चाहिए। इस हादसे के लिए मोदी सरकार और योगी सरकार ज़िम्मेदार है। सरकार ने श्रद्धालुओं की जान के साथ खिलवाड़ किया है। देश इस सनातन विरोधी राजनीति को स्वीकार नहीं करेगा। कुंभ में सनातनियों के साथ जो अन्याय और अत्याचार हुआ है, उसके लिए हम लड़ाई लड़ते रहेंगे।