TRENDING TAGS :
Parliament Budget Session 2025: सनातनी परंपरा टूटी … दे दूंगा इस्तीफ़ा, सदन में अखिलेश ने किया सरकार का घेराव
Parliament Budget Session 2025: आज सदन में बोलते हुए अखिलेश यादव ने सबसे पहले महाकुम्भ का मुद्दा उठाया है।
Parliament Budget Session 2025: आज बजट सत्र के चौथे दिन सदन में बोलते हुए अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा है। उन्होंने सदन में महाकुंभ का मुद्दा उठाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार मृतकों का आंकड़ा जारी करने में असफल रही है। उन्होंने आगे कहा कि बच्चों के मौत के आंकड़ें तो नदारत है। अखिलेश यादव ने कहा कि लोग अपने अपनों को खोया पाया केंद्र पर खोज रहे हैं। महाकुंभ में लोगों ने अपनों को खोया है। सदन में बोलते हुए उन्होंने कहा कि कुंभ का आयोजन कोई पहली बार नहीं हुआ है। समय समय पर जिनकी भी सरकारें बनी है इसका आयोजन होता आया है।
सदन की सदस्यता से इस्तीफा देने को तैयार हूं- अखिलेश
आज सदन में बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हादसे वाले दिन शाही स्नान नहीं हुआ। शाही स्नान मुहूर्त पर होता है। ये सनातन परंपरा होती है। जोकि उस दिन टूट गई। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि महाकुम्भ का इतना प्रचार किया गया। लोगों से कहा गया कि ये कुम्भ 144 सालों बाद आया है। उन्होंने ये भी कहा कि सौ करोड़ लोगों की व्यवस्था की गई है। अगर ये बात सच नहीं है तो मै सदन की सदस्यता से इस्तीफा देने को तैयार हूं। योगी सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि महिलाओं के कपड़े, लोगों की चप्पलें जो वहां पड़ी थीं, उन्हें जेसीबी से उठाकर ट्रॉलियों से हटाया गया। सरकार बताए कि शव कहां फेंके गए।
महाकुम्भ मृतकों को सीएम योगी ने श्रद्धांजलि तक नहीं दी
आज सदन में सम्बोधन के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि जो सरकार डिजिटल कुम्भ करा रही है वो मृतकों का आंकड़ा तक नहीं दे पा रही है। उन्होंने आगे कहा कि लाशें कहा फेंकी गई है ये जनता को बताया जाना चाहिए। सीएम योगी ने 17 घंटों तक बात छुपा कर रखी। उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि तक नहीं दी। आगे अपने सम्बोधन में अखिलेश यादव ने मांग करते हुए कहा कि महाकुम्भ की व्यवस्था को सेना के हवाले कर देना चाहिए।
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर क्या बोले अखिलेश
आज सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उनके अभिभाषण में सारी बातें पुरानी थी। 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन, 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर लाई गई, 10 करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए है। फिर आगे सरकार पर तंज सकते हुए अखिलेश ने कहा कि कहीं दोनों इंजन आपस में टकरा तो नहीं रही हैं। बीजेपी पर हमला बोलते हुए सपा मुखिया ने कहा कि जो दस साल में क्योटो बनाने की बात कर रहे थे सीओ आजतक मेट्रो तक शुरू नहीं कर पाए। उन्होंने आगे कहा कि यूपी की सारी मेट्रो समाजवादियों की देन है।
भाजपा चुनाव आयोग की मिलीभगत से अन्याय करती है- अखिलेश
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "भाजपा जितना अन्याय करेगी, आम आदमी पार्टी उतनी ही मजबूत होगी। जनता आम आदमी पार्टी के साथ है। यह कोई नई बात नहीं है, चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम करता है। अयोध्या में भी यही होगा, इसीलिए जाति के आधार पर अधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है। अरविंद केजरीवाल जो आरोप लगा रहे हैं, वह सच है, भाजपा चुनाव आयोग की मिलीभगत से अन्याय करती है।"