TRENDING TAGS :
Parliament Budget Session: सदन में पेश होगी विदेश मंत्रालय के कामकाज की रिपोर्ट, हंगामा के आसार
Parliament Budget Session: संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का दूसरा हफ्ता आज से शुरू हो रहा है।
Parliament Budget Session Live Updates
Parliament Budget Session: संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का दूसरा हफ्ता आज से शुरू हो रहा है। होली अवकाश के बाद लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू होगी, जिसमें कई अहम प्रस्ताव पेश किए जाएंगे। रक्षा मामलों की स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट भाजपा सांसद राधा मोहन सिंह और सपा सांसद विरेंद्र सिंह पेश करेंगे। सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मामलों की स्टैंडिंग कमेटी भी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर सकती है। विभिन्न संसदीय समितियों की रिपोर्टों पर चर्चा होने की संभावना है।
Live Updates
- 17 March 2025 2:28 PM IST
लोकसभा में उठा रेल टिकट का मुद्दा
Parliament Session: टीएमसी की सांसद ने रेल टिकट का मुद्दा उठाया और कहा कि सरकार टिकट रद्द होने से करोड़ों रुपये की कमाई कर रही है, लेकिन यात्री ट्रेनों में सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। उन्होंने वंदे भारत ट्रेन की तुलना बिरयानी से की और कहा कि देश में जिन लोगों को दाल भात खाने को नहीं मिल रहा है, उनके लिए वंदे भारत बिरयानी जैसी है, जिसे खाना गरीब लोगों के बस की बात नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार देश के अमीरों के लिए वंदे भारत ट्रेनों के संचालन पर ध्यान दे रही है, लेकिन गरीबों के लिए यात्री ट्रेनों में आधारभूत सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं।
- 17 March 2025 12:02 PM IST
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रदर्शन पर बोले राजद सांसद
Parliament Session: RJD सांसद मनोज झा ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पर कहा, 'वक्फ विधेयक को लेकर कई शिकायतें और आशंकाएं हैं। JPC ने बहुत ही सीमित दायरे में पूरे विमर्श को रखा है।'
- 17 March 2025 11:18 AM IST
राज्यसभा में शुरू हुई कार्यवाही
Rajyasabha Session: राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सभी सदस्यों को होली की बधाई दी। इसके बाद राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने पूरे सदन की ओर से सभापति को होली की बधाई दी और स्वास्थ्य लाभ के बाद कार्यभार संभालने पर प्रसन्नता व्यक्त की। नेता सदन ने सभापति के स्वस्थ रहने की कामना की। नेता प्रतिपक्ष मल्लिार्जुन खड़गे ने भी होली की बधाई दी और लंबी उम्र की कामना की।