TRENDING TAGS :
Parliament Monsoon Session Live: नाराज हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा में छोड़ दी आगे की कुर्सी
Parliament Monsoon Session Live: संसद के मानसून सत्र का आज शुक्रवार (4 अगस्त) को बारहवां दिन है। मणिपुर मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा जारी है।
Parliament Monsoon Session Live: संसद के मानसून सत्र का आज शुक्रवार (4 अगस्त) को बारहवां दिन है। मणिपुर मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा जारी है। गुरुवार को लोकसभा में दिल्ली सर्विस बिल को पेश कर दिया गया है। लोकसभा में दिल्ली सर्विस बिल को पेश करते समय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला था। इस बीच इस बिल को आज राज्यसभा में भी पेश किया जा सकता है।
रक्षामंत्री ने लोकसभा में छोड़ दी आगे की कुर्सी
लोकसभा में बिल पर बात रखते समय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह नाराज हो गए। राजनाथ सिंह बिल पर बात रखने ही वाले थे कि विपक्षी सांसदों ने हंगामा कर दिया। इससे नाराज होकर राजनाथ सिंह आगे की कुर्सी छोड़कर पीछे चले गए। रक्षा मंत्री ने कहा कि महोदय ऐसी स्थिति में मेरी तरफ से विचार किया जाना संभव नहीं है। मैं यहां नहीं बोल सकता हूं।
राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित
राज्यसभा 7 अगस्त को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। सदन में आज भी भारी हंगामा हुआ।
पीयूष गोयल ने राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार पर चर्चा की मांग की
राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने नियम 176 के तहत राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार पर चर्चा की मांग की। सांसदों ने सदन में राजस्थान पर चर्चा की मांग को लेकर नारेबाजी की।
लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
संसद में आज फिर हंगामा जारी है। कांग्रेस समेत पूरा I.N.D.I.A. गठबंधन मणिपुर मुद्दे पर पीएम मोदी के बयान की मांग कर रहे हैं। मणिपुर पर चर्चा कराए जाने की मांग को लेकर भारी हंगामे के बीच लोकसभा को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं, राज्यसभा में भारी हंगामा होने के बाद कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
बीजेपी ने सांसदों के लिए जारी किया व्हिप
भारतीय जनता पार्टी ने अपने लोकसभा सांसदों को 7 अगस्त से 11 अगस्त तक सदन में उपस्थित रहने और सरकार के रुख और विधेयकों का समर्थन करने के लिए तीन-लाइन की व्हिप जारी की। सरकार ने ये व्हिप पांच दिनों के लिए जारी किया है।
केंद्र ने दिल्ली सरकार की शक्तियां बेईमानी से छीनी: सौरभ भारद्वाज
लोकसभा में दिल्ली सेवा विधेयक पारित होने के बाद आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि बीजेपी को एहसास हो गया है कि अरविंद केजरीवाल के उभरने के बाद वे दिल्ली में कभी सरकार नहीं बना सकते और इसीलिए उन्होंने सरकारी प्रशासन को अप्रभावी बनाने का फैसला किया है। वहीं, दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को शक्ति दी थी लेकिन केंद्र ने बेईमानी से इसे छीन लिया।