राफेल : विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही बाधित

लोकसभा की कार्यवाही शुक्रवार को राफेल सौदे, कावेरी जल विवाद और विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्ष के हंगामे के बीच बाधित हुई। सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई कांग्रेस, अन्ना द्रमुक और तेदेपा के सदस्य विभिन्न मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के आसन के पास पहुंच गए।

Rishi
Published on: 28 Dec 2018 6:00 AM GMT
राफेल : विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही बाधित
X

नई दिल्ली : लोकसभा की कार्यवाही शुक्रवार को राफेल सौदे, कावेरी जल विवाद और विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्ष के हंगामे के बीच बाधित हुई।

ये भी देखें :‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर बनी है ये फिल्म, पत्रकारों के सवालों पर दिया ये जवाब

सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई कांग्रेस, अन्ना द्रमुक और तेदेपा के सदस्य विभिन्न मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के आसन के पास पहुंच गए।

ये भी देखें : Simmba रिलीज, मूवी को तरण आदर्श ने दिए 5 में से 4 स्टार्स

कांग्रेस के सदस्यों ने 36 राफेल विमानों के सौदे की जांच के लिए जेपीसी के गठन की मांग की जबकि अन्नाद्रमुक सदस्यों ने मेकेदातु में कावेरी नदी पर बांध निर्माण के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की।

तेदेपा ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग के साथ कई मुद्दे उठाए।

माकपा के सदस्यों ने भी महिला आरक्षण विधेयक की मांग करते हुए हंगामा किया।

ये भी देखें :तेज प्रताप ने लगाई सीएम नीतीश कुमार से मदद की गुहार, कहा- चाचा बंगला नहीं मिलेगा?

लोकसभा अध्यक्ष महाजन ने हंगामे के बीच प्रश्न काल चलाने की कोशिश की लेकिन हंगामा नहीं थमता देखकर सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story