×

'रेनकोट' वाले बयान पर एकजुट हुआ विपक्ष, बोला- माफी मांगे पीएम मोदी

Rishi
Published on: 9 Feb 2017 12:18 PM IST
रेनकोट वाले बयान पर एकजुट हुआ विपक्ष, बोला- माफी मांगे पीएम मोदी
X

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी के 'रेनकोट' वाले बयान से विपक्ष तिलमिला उठा है। गुरुवार को विपक्ष एकजुट हो गया और दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया। विपक्ष ने कहा कि पीएम मोदी को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए। साथ ही उनके बयान को राज्यसभा की कार्यवाही से हटाए जाए। साथ ही यह भी कहा कि वह आगे नरेंद्र मोदी को सदन में बोलने नहीं देगा।

बता दें कि पीएम मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर भाषण देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा था। उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर चुटकी लेते हुए कहा था कि इतने घोटालों के बावजूद भी वो बेदाग रहे। बाथरूम में रेनकोट पहनकर कैसे नहाते हैं, यह कला डॉ. साहब के अलावा किसी को नहीं पता। मोदी की इस बाद के बाद राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ और कांग्रेस ने वॉकआउट कर दिया। बाद में कांग्रेस के सभी सांसद सदन से उठकर चले गए थे।

यह भी पढ़ें...घोटालों पर बोले PM- हर बार बेदाग रहे मनमोहन, हुनर है बाथरूम में रेनकोट पहनकर नहाना भी

कांग्रेस के साथ पूरे विपक्ष ने गुरुवार को लोकसभा में हंगामा किया। सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ देर बाद 11:30 बजे तक स्थगित कर दी गई। ऐसा ही हाल राज्यसभा का भी रहा। पीएम के बयान के खिलाफ विपक्ष ने नारे लगाना शुरू कर दिया, जिसके बाद कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।

क्या बोले कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ?

कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी ने कल इंदिरा गांधी को लेकर जिस बुक का जिक्र किया है वह गलत है। उन्होंने देश की पूर्व प्रधानमंत्री का अपमान किया है। वहीं, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा पीएम के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story