×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Parliament Session : लोकसभा अध्यक्ष ने की सर्वदलीय बैठक, अब हंगामा थमने के आसार, इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा

Parliament Session Winter 2024 : संसद के शीतकालीन सत्र में जारी हंगामे के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई।

Network
Newstrack Network
Published on: 2 Dec 2024 4:50 PM IST (Updated on: 2 Dec 2024 6:16 PM IST)
Parliament Session : लोकसभा अध्यक्ष ने की सर्वदलीय बैठक, अब हंगामा थमने के आसार, इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा
X

Parliament Session Winter 2024 : संसद के शीतकालीन सत्र में जारी हंगामे के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक में सत्र के सुचारू रूप से संचालन को लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ चर्चा हुई, जिस पर सहमति बनी है। अब सामान्य तरीके से कामकाज शुरू होने की उम्मीद है।

संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी दलों के प्रतिनिधियों से सदन को सुचारू रूप से चलाने की अपील की और कहा कि जनता से जुड़े मुद्दों पर प्राथमिकता दी जानी चाहिए। लोकसभा अध्यक्ष की अपील के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने सहमति व्यक्त की और सदन में हंगामे को समाप्त करने का आश्वासन दिया है।

ये नेता हुए शामिल

सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस से गौरव गोगोई, वाईएसआर कांग्रेस से श्री कृष्ण देवरायलु, डीएम से टी.आर. बालू, एनसीपी से सुप्रिया सुले, सपा से धर्मेंद्र यादव, जेडीयू से दिलेस्वर कामैत्र, आरजेडी से अभय कुशवाहा, टीएमसी से कल्याण बनर्जी, शिवसेना (यूबीटी) से अरविंद सावंत और सीपीआई (एम) से के. राधाकृष्णन शामिल हुए है।

बैठक में इस मुद्दे पर भी हुई चर्चा

- सर्वदलीय बैठक के दौरान भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ मनाए जाने का मुद्दा भी उठा है। इस दौरान बताया गया कि भारतीय संविधान को लेकर 13 और 14 दिसंग को चर्चा की जाएगी। इसमें सिद्धांत और देश की प्रगति पर विचार किया जा सकता है। इस चर्चा में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल हो सकते हैं।

- इसके अलावा राज्यसभा में 16 और 17 दिसंबर को संविधान पर विशेष चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि विपक्षी दलों ने ही संविधान की वर्षगांठ पर दोनों सदनों में चर्चा कराए जाने की मांग की थी।

20 दिसंबर तक चलेगा सत्र

बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत 25 नवंबर से हुई है, जो 20 दिसंबर तक चलेगा। संसद सत्र के दौरान विपक्षी दलों के नेताओं की ओर से गतिरोध भी पैदा किए गए हैं, जिसे रोकने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सर्वदलीय बैठक बुलाई, इस बैठक में सभी दलों ने सहमति भी व्यक्त की है।



\
Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story