TRENDING TAGS :
Parliament Session 2024 : संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी
Parliament Session 2024 : राष्ट्रपति ने भारत सरकार की संस्तुति पर संसद के दोनों सदनों को शीतकालीन सत्र, 2024 के लिए 25 नवंबर से 20 दिसंबर, 2024 तक बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
Parliament Session 2024 : संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होगा, जो 20 दिसंबर तक चलेगा। इसके साथ ही 26 नवंबर को संविधान दिवस पर सेंट्रल हॉल में संयुक्त सत्र बुलाया गया है। यह जानकारी संसदीय कार्यमंत्री किरण रिजिजू ने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से दी है।
संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, राष्ट्रपति ने भारत सरकार की संस्तुति पर संसद के दोनों सदनों को शीतकालीन सत्र, 2024 के लिए 25 नवंबर से 20 दिसंबर, 2024 तक (संसदीय कार्य की अनिवार्यताओं के अधीन) बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 26 नवंबर, 2024 (संविधान दिवस) को संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में कार्यक्रम मनाया जाएगा।
ये विधेयक ला सकती है सरकार
शीतकालीन सत्र के दौरान मोदी सरकार वक्फ संसोधन विधेयक और 'वन नेशन, वन इलेक्शन' को लेकर विधेयक को ला सकती है और उसे पास कराने का हरसंभव प्रयास करेगी। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर के पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग को लेकर भी विधेयक आने की संभावना है, हालांकि इस अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। इसके अलावा अन्य भी विधेयक सरकार ला सकती है। इस बार भी सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है, क्योंकि वक्फ संसोधन विधेयक को लेकर पहले से ही विरोध हो रहा है।
बता दें कि 18वीं लोकसभा का पहला मॉनसून सत्र 22 जुलाई को बुलाया गया था, जो 9 अगस्त तक चला था। इस दौरान वित्त विधेयक 2024 सहित 12 विधेयक पेश हुए थे।