×

पार्लियामेंट का बजट सेशन 23 फरवरी से, 29 को पेश होगा आम बजट

Newstrack
Published on: 4 Feb 2016 7:07 PM IST
पार्लियामेंट का बजट सेशन 23 फरवरी से, 29 को पेश होगा आम बजट
X

नई दिल्ली: केन्द्र सरकार ने पार्लियामेंट का बजट सेशन 23 फरवरी से बुलाया है जो 13 मई तक चलेगा।

बजट सेशन की खास बातें :

-25 फरवरी को रेल बजट।

-28 फरवरी को इकोनोमिक सर्वे।

-29 फरवरी को आम बजट लोकसभा में पेश होगा।

-बजट सत्र का पहला पार्ट 16 मार्च को खत्म हो जाएगा।

-दूसरा पार्ट 25 अप्रैल से शुरू होगा जो 13 मई तक चलेगा।

पार्लियामेंट अफेयर मिनिस्टर वेंकैया नायडु ने कहा:

-बजट सत्र में कटैाती के सुझाव आए थे।

-कटौती का सुझाव पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के कारण।

-पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी में होने हैं चुनाव।

-पॉलिटिकल पार्टीज फुल सेशन चाहती हैं।



Newstrack

Newstrack

Next Story