×

Parliament Session : INDIA गठबंधन में फूट के बीच बुलाई गई नेताओं की बैठक, अब बनेगी ये नई रणनीति

Parliament Session : संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर INDIA गठबंधन के नेताओं की एक बैठक बुलाई गई है।

Network
Newstrack Network
Published on: 2 Dec 2024 9:19 PM IST (Updated on: 2 Dec 2024 10:23 PM IST)
Parliament Session : INDIA गठबंधन में फूट के बीच बुलाई गई नेताओं की बैठक, अब बनेगी ये नई रणनीति
X

Parliament Session : संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर INDIA गठबंधन के नेताओं की एक बैठक बुलाई गई है। यह बैठक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में होगी। इस दौरान बैठक में सत्र को लेकर एजेंडा तय किया जाएगा। बता दें कि संसद सत्र के दौरान INDIA गठबंधन में फूट देखने को मिली है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी अपने-अपने मुद्दों पर चर्चा चाहती है।

संसद सत्र की शुरुआत 25 नवंबर से हुई है, लेकिन लगातार गतिरोध बना हुआ है। सोमवार को भी अडानी, मणिपुर और संभल हिंसा के मुद्दे संसद में हंगामा देखने को मिला है, जिससे आगे कार्यवाही नहीं हो पाई है। संसद में लगातार चल रहे गतिरोध के कारण लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सर्वदलीय बैठक की है। इस दौरान सभी दलों के नेताओं ने गतिरोध समाप्त किए जाने का आश्वासन दिया है।

विपक्षी दलों में फूट के बीच बैठक

वहीं, INDIA गठबंधन के नेताओं की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में कल होगी। इस दौरान एजेंडा तय किए जाने के साथ ही सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान INDIA गठबंधन के नेताओं के बीच मतभेद को लेकर भी चर्चा होने की उम्मीद है। दरअसल, सत्र के दौरान INDIA गठबंधन के नेताओं में फूट दिखाई दे रही है। कांग्रेस पार्टी अडानी और मणिपुर मुद्दे पर चर्चा कराना चाहती है और समाजवादी पार्टी संभल हिंसा पर चर्चा चाहती है। ऐसे में गतिरोध भी देखने को मिल रहा है।

सदन में हगांमा, कार्यवाही ठप

संसद सत्र के दौरान राज्यसभा के अध्यक्ष एवं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मर्फी के नियम का हवाला दिया और नियम 267 के तहत प्राप्त 20 नोटिसों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि सदन के कामकाज में बाधा डालने का जानबूझकर प्रयास किया जा रहा है। वहीं, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा स्पीकर से मुलाकात की है। उन्होंने सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए कार्रवाई की मांग की है। वहीं, जेएमएम नेता ने कहा कि अडानी और मणिपुर मुद्दा अहम है, इस पर चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने सत्ता पक्ष पर सदन नहीं चलने देने का आरोप लगाया है। अडानी, मणिपुर और संभल हिंसा मुद्दे को लेकर सदन की कार्रवाई आज भी ठप हो गई है।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story