TRENDING TAGS :
Parliament Session Live Updates: अमानवीय हालात में फंसे थे अवैध प्रवासी, राज्यसभा में विदेश मंत्री का जवाब
Parliament Session Live Updates: सदन में अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों से जुड़े मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ है। जिसपर विदेश मंत्री से जवाब दिया है।
Parliament Session Live Updates
Parliament Session Live Updates: अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे हिन्दुओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कल यानी बुधवार को यूएस से एक स्पेशल प्लेन अमृतसर लैंड हुआ था जिसमें 104 भारतीयों को बैठाकर भारा लाया गया था। उन भारतीयों को अमेरिका से अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया था। जहाँ उन्हें एक- एक कर भारत को सौंपा गया था। दरअसल अमेरिका से आये 104 भारतीयों को जिस तरीके से कैदी बनाकर भारत छोड़ा गया है उसको लेकर अब काफी ज्यादा विवाद हो गया है। जानकारी के लिए बता दें कि जब 104 भारतीय अमृतसर एयरपोर्ट पर आये तो उनके हाथों में हथकड़ियां और पैरों में बेड़ियां बंधी हुई थी। जिसके बाद से यह मुद्दा सियासी तौर पर गर्मा गया है।
आज सदन की कार्यवाही के दौरान भी विपक्ष ने सरकार से सवाल पूछे। और तो और बवाल इस बात पर भी मचा हुआ है कि अगर अमेरिका की सरकार भारत की सरकार से बातचीत करके उन भारतीयों को भेजती तो हम उन 104 लोगों को भारतीय विमान से सही तरीके से लेकर आते। इस पूरे मुद्दे पर राज्यसभा में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जवाब दिया है।
अमानवीय हालात में फंसे थे अवैध अप्रवासी
आज राज्यसभा में अमेरिका से आये भारतीयों के डिपोर्टेशन के बारे में बात करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि उन्होंने डिपोर्टेशन पर संयुक्त राष्ट्र की संधि का जिक्र किया और कहा कि ये लीगल माइग्रेशन को सपोर्ट करने और अवैध माइग्रेशन को हतोत्साहित करने लिए है। उन्होंने आगे कहा कि अवैध अमानवीय हालात में फंसे से अवैध अप्रवासी। उन्हें वापस लेना ही था। आज सदन में बोलते हुए उन्होने कहा कि यह डिपोर्टेशन कोई नया नहीं है। एस जयशंकर ने आगे आंकड़ें गिनाते हुए कहा कि हर साल अवैध आप्रवासियों को वापस भेजा जाता है। अमेरिकी नियम के मुताबिक कार्रवाई हुई। विदेश मंत्री ने कहा कि पहली बार लोगों को वापस नहीं भेजा गया है। 2012 से ही ये नियम लागू है।
विदेश मंत्री के जवाब पर क्या बोले रणदीप सिंह सुरजेवाला
विदेश मंत्री एस जयशंकर की तरफ से सदन में जवाब देने के बाद कोंग्रेसी नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला हमला बोले हुए यह सवाल किया कि हाथ में हथकड़ी, पांव में जंजीर, भारत मां का सीना छलनी है। 40 घंटे की यात्रा, एक टॉयलेट, इसमें महिलाएं भी थीं। उनको अमानवीय तरीके से भारत भेजा गया। क्या सरकार जानती है कि 7 लाख 25 हजार भारतीय अमेरिका में हैं जिन्हें इसी तरह से भेजने की तैयारी है। कोंग्रेसी नेता ने आगे कहा कि इसमें कितने भारतीय हैं जिनको अमेरिका ने डिटेंशन सेंटर में बंद कर रखा है और क्या आपने उनको काउंसलर एक्सेस दिया गया है। क्या अबकी बार ट्रंप सरकार पर सौ करोड़ खर्च करने वाली सरकार इनके बारे में क्या सोचती है? कोलंबिया जैसा छोटा देश अपने नागरिकों को बेइज्जत करने के मामले में लाल आंख दिखा सकता है तो आप क्यों नहीं?