TRENDING TAGS :
Parliament Session: लोकसभा में नया आयकर बिल पेश, हंगामें के बाद कार्यवाही 10 मार्च तक स्थगित
Parliament Session: लोकसभा की कार्यवाही अब 10 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
Parliament Session: संसद के निचले सदन लोकसभा में आज नया इनकम टैक्स बिल 2025 पेश किया गया। इसी तरह वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार करने वाली संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की रिपोर्ट आज लोकसभा और राज्यसभा के पटल पर रखी।
Live Updates
- 13 Feb 2025 2:29 PM IST
लोकसभा की कार्यवाही 10 मार्च तक स्थगित
Loksabha Session Live: स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में 173 सदस्यों ने सहभागिता की। बजट पर चर्चा में 170 सदस्य शामिल हुए। स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 10 मार्च की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी।
- 13 Feb 2025 2:28 PM IST
न्यू इनकम टैक्स बिल सेलेक्ट कमेटी को भेजा गया
New Income Tax Bill: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने न्यू इनकम टैक्स बिल 2025 लोकसभा में पेश कर दिया है। विपक्ष के हंगामे के बीच पेश होते ही इस बिल को सेलेक्ट कमेटी को भेज दिया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स बिल सेलेक्ट कमेटी को भेजने का प्रस्ताव रखा और यह प्रस्ताव रखा कि स्पीकर कमेटी गठित करेंगे। सेलेक्ट कमेटी अपनी रिपोर्ट अगले सत्र के पहले दिन सौंपेगी।
- 13 Feb 2025 2:22 PM IST
10 मार्च तक लोकसभा स्थगित
Loksabha Session Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में नया आयकर बिल पेश कर दिया। इसी बीच विपक्षी नेताओं ने सदन से वॉकआउट कर दिया। अब लोकसभा की कार्यवाही 10 मार्च तक स्थगित कर दी गई है।
- 13 Feb 2025 2:18 PM IST
न्यू इनकम टैक्स बिल लोकसभा में पेश
Income Tax Bill: लोकसभा की कार्यवाही दो बजे से शुरू हो गई है। जहाँ जगदम्बिका पाल ने सबसे पहले जेपीसी की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी। जिसके बाद विपक्षी सदन में हंगामा करने लगे। और थोड़ी ही देर बाद सभी विपक्षियों ने लोकसभा से वॉकआउट कर दिया। जिसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में न्यू इनकम टैक्स बिल पेश किया।
- 13 Feb 2025 1:35 PM IST
वक्फ की जमीन पर सरकार की नजर- सांसद महुआ माजी
JPC Report: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की सांसद महुआ माजी ने वक्फ संशोधन विधेयक पर JPC रिपोर्ट के संबंध में कहा, “आज इंडिया गठबंधन ने वॉक आउट किया है।आज वक्फ बोर्ड की जमीन पर सरकार की नजर है और उनके साथ पक्षपात किया जा रहा है। आज एयरपोर्ट को प्राइवेट किया जा रहा है जिससे देश में असमानता और अराजकता व्याप्त हो गई है। मैं झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से इसका विरोध करती हूं।”
- 13 Feb 2025 12:34 PM IST
बिल पर पूरा विपक्ष एकजुट है- डिम्पल यादव
Dimpal Yadav: वक्फ बिल पर डिम्पल यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस बिल के खिलाफ पूरा विपक्ष एकजुट है। हम बिल का विरोध करते हैं।
- 13 Feb 2025 12:25 PM IST
हंगामे के बीच बोले सभापति जगदीप धनखड़
Rajyasabha Live Session: जेपीसी की रिपोर्ट पर राज्यसभा में हो रहे हंगामें के बीच सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि जब कोई बड़ा बदलाव होता है तो इस तरह की चीजें होती हैं। उन्होंने आगे बताया कि जब वो नौवीं लोकसभा के सदस्य थे तब मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू करने का प्रयास किया गया था। इसके खिलाफ आंदोलन हुए और समय बदला। आज उससे अधिक आंदोलन हो रहा है कि हमें इसका लाभ मिलना चाहिए। वक्फ भी उसी दिशा में चल रहा है। जो लोग वेल में आए, इस प्रवृत्ति को गंभीरता से लिया है। आज भी अनदेखा नहीं किया है। इस विषय पर दरियादिली दिखाने का मतलब संविधान निर्माताओं का अपमान। तीन सदस्यों ने जो आचरण किया है, उस पर आज कार्यवाही समाप्त होने के पहले अगर सदन एक्शन न ले तो दूरगामी परिणाम होगा। उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रहित के खिलाफ संख्या जो भी हो, फर्क नहीं पड़ता, एक्शन होना चाहिए। जो कदम विधिमत उठाने चाहिए, उसी तरीके से संपादित हो। इसकी प्रक्रिया कैसे चलती है, इसकी जानकारी सभी को है।
- 13 Feb 2025 12:13 PM IST
विपक्ष के वॉकआउट पर क्या बोले जेपी नड्डा
Rajyasabha Session Live: जेपीसी की रिपोर्ट पर जेपी नड्डा ने विपक्ष के वॉकआउट पर कहा कि आज सुबह से आपने पूरी तत्परता के साथ विपक्ष को पूरा मौका दिया और ये चाहा कि उनकी चिंताएं चर्चा में आएं। कुछ सदस्यों ने नियमों को तोड़ा भी, उस पर भी आपने दरियादिली दिखाते हुए प्रयास किया कि कोई एक्शन न हो। विपक्ष का उद्देश्य चर्चा करना नहीं, अपना पॉइंट स्कोर करने का था। संसदीय कार्य मंत्री ने बड़े स्पष्ट शब्दों में कहा कि कुछ भी डिलीट नहीं किया गया और सबकुछ है। हमारे एक मंत्री ने स्पष्ट भी किया कि चेयरमैन को अधिकार है कि वह भी कुछ डिलीट कर सकता है। ये तुष्टिकरण की राजनीति है। कुछ लोग देश को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, कुछ लोग भारत स्टेट के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। जो लोग देश को खंडित करने का काम कर रहे हैं, उनका हाथ मजबूत करने का काम कांग्रेस कर रही है।
- 13 Feb 2025 11:56 AM IST
जेपीसी के सदस्य संजय सिंह ने क्या कहा
JPC Report: जेपीसी के सदस्य रहे संजय सिंह ने कहा कि हमने अपना पक्ष रखा। हमारे पक्ष से आप सहमत-असहमत हो सकते हैं लेकिन उसको कूड़ेदान में कैसे डाल सकते हैं। आज आप वक्फ की संपत्तियों पर कब्जा कर रहे हैं। कल आप गुरुद्वारा, चर्च और मंदिर की करेंगे। तिरुचि शिवा ने कहा कि जो सदस्य कमेटी में होते हैं, उनकी असहमति को लेकर डिसेंट नोट के साथ रिपोर्ट का नियम है। इसमें इसका पालन नहीं किया गया।
- 13 Feb 2025 11:49 AM IST
विपक्ष की असहमति रिपोर्ट में है- किरेन रिजीजू
Rajyasabha Session Live: जेपीसी रिपोर्ट पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि विपक्ष के सारे आरोप झूठे हैं। जेपीसी रिपोर्ट से कुछ नहीं हटाया गया है। विपक्ष की असहमति रिपोर्ट में है। इसीलिए विपक्ष सदन को गुमराह न करे।