TRENDING TAGS :
संसद में कश्मीर मुद्दे पर होगी चर्चा, गृहमंत्री ने कहा- सबका सहयोग है जरूरी
नई दिल्लीः राज्यसभा में मंगलवार को कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कश्मीर हिंसा का मुद्दा उठाया। उन्होंने सदन में कश्मीर मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की। गृहमंत्री राजनाथ सिंह को संसद में कश्मीर मुद्दे पर चर्चा कराने में कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि कश्मीर के हालात बेहद गंभीर है और इस मसले का हल सभी के सहयोग से ही संभव है।
राज्यसभा में और नेताओं ने क्या कहा?
-मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सदन में बुधवार को 2 बजे कश्मीर मुद्दे पर चर्चा की जाएगी।
-राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद ने सभी दलों के नेताओं को घाटी जाने की मांग उठाई।
ये भी पढ़ें...गृहमंत्री राजनाथ सिंह बोले- उत्तर प्रदेश बन गया प्रश्न प्रदेश
-सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि इस विषय पर आज ही चर्चा होनी चहिए क्योंकि यह विषय महत्वपूर्ण है।
-बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि कश्मीर चर्चा और दलित उत्पीड़न पर पीएम मोदी सदन में आकर जबाब दें।
Next Story