TRENDING TAGS :
Parliament News: मोदी-अडानी एक हैं... संसद में खास जैकेट पहनकर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन
Parliament News: आज संसद में कांग्रेस ने एक खास तरह के जैकेट पहनकर विरोध किया।
Parliament News: आज संसद में अडानी मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान विपक्षी दल के नेताओं ने खास तरीके का जैकेट पहना था। जिसके पीछे की तरफ लिखा है, "मोदी अडानी एक है, अडानी सेफ है।" जहां एक तरफ विरोध करने वाले सांसद जैकेट पहने नजर आए, तो वहीं राहुल गांधी अलग ही अंदाज में नजर आए। राहुल ने हमेशा की तरह सफेद टी-शर्ट पहनकर संसद पहुंचे लेकिन टी-शर्ट पीछे की तरफ वही स्लोगन लिखा नजर आया, जो अन्य नेताओं की जैकेट पर लिखा था।
अडानी मामले पर क्या बोले राहुल गाँधी
आज संसद में कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं ने मिलकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के जरिये विपक्ष ने सरकार को अडानी मुद्दे पर घेरा। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गाँधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अडानी की जांच नहीं करवाएंगे। क्यूंकि अगर वह जांच करवाएंगे तो उसका मतलब ये होगा कि वो अपनी जांच करा रहे हैं। इसके बाद राहुल गाँधी ने कहा कि मोदी अडानी एक है वो दो लोग नहीं हैं, वो एक हैं।
प्रियंका गाँधी ने भी किया प्रदर्शन
आज वायनाड की सांसद और कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी भी संसद के बाहर प्रदर्शन करती हुई नजर आई हैं। उन्होंने भी अडानी मुद्दे पर सरकार के खिलाफ आवाज उठाई। प्रियंका गाँधी ने कांग्रेस सांसदों के साथ नारे लगाएं जिसपर उन्होंने कहा "तानाशाही नहीं चलेगी।" वहीं विपक्षी सांसदों को भी यह नारे लगाते सुना गया कि प्रधानमंत्री सदन में आओ, सदन में आकर जवाब दो। इसके अलावा वे नारे लगा रहे थे कि मोदी-अडानी एक हैं।
सदन दो बजे तक स्थगित
आज सदन मने कांग्रेस नेताओं ने संभल मुद्दे पर चर्चा करने की मांग की। जिसपर ओम बिड़ला ने कहा कि वो इस मामले को शून्य काल में देखेंगे। और ये कि इस पर चर्चा की जा चुकी है। फिलहाल जानकरी के मुताबिक़ विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच लोकसभा 2 बजे तक के लिए स्थगति कर दिया गया है। विपक्षी सांसद अडानी मामले पर चर्चा की मांग कर रहे थे और मामले की जांच की मांग कर रहे थे।