×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सादगी पुरुष मनोहर पर्रिकर पंचतत्व में हुए विलीन,बेटे ने दी मुखाग्नि

गोवा के मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोहर पर्रिकर का आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ पणजी में अंतिम संस्कार हुआ। उनके बड़े बेटे ने मुखाग्नि दी। इस दौरान जवानों ने उन्हें सलामी भी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा पहुंच कर श्रद्धांजलि दी। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।पर्रिकर की अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में आम लोग उमड़े हैं।गोवा में सात दिन का राजकीय शोक की मनाया जाएगा।

Dharmendra kumar
Published on: 17 March 2019 8:13 PM IST
सादगी पुरुष मनोहर पर्रिकर पंचतत्व में हुए विलीन,बेटे ने दी मुखाग्नि
X

पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोहर पर्रिकर का आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ पणजी में अंतिम संस्कार हुआ। उनके बड़े बेटे ने मुखाग्नि दी। इस दौरान जवानों ने उन्हें सलामी भी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा पहुंच कर श्रद्धांजलि दी। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।पर्रिकर की अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में आम लोग उमड़े हैं।गोवा में सात दिन का राजकीय शोक की मनाया जाएगा।

गोवा के मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोहर पर्रिकर का रविवार को निधन हो गया। 63 वर्षीय पर्रिकर लंबे समय से आग्नाश्य कैंसर से गंभीर तौर पर पीड़ित थे। मनोहर पर्रिकर निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। सरकार ने सोमवार को राष्ट्रीय शोक घोषित किया है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर पर्रिकर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि गोवा और देश के लिए उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। सोमवार को सुबह 11 बजे उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है।



कैंसर से पीड़ित होने के बावजूद वह बीते कई महीनों से मुख्यमंत्री के तौर पर अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे थे।नाक में ड्रिप लगाए उनकी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।

गोवा में बीजेपी और राजनीति के एक मजबूत स्तंभ रहे मनोहर पर्रिकर आईआईटी से पढ़े थे। देश के पढ़े-लिखे और सादगी से जीवन जीने वाले नेता के तौर पर उनकी खास पहचान थी।

बता दें कि पर्रिकर के फरवरी 2018 में अग्नाशय कैंसर से पीड़ित थे। मनोहर पर्रिकर की पहचान एक ईमानदार और सादगी भरा जीवन जीने वाले नेताओं में होती रही है।

आईआईटी बॉम्बे से ग्रेजुएट पर्रिकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सक्रिय प्रचारक हैं। वह 4 बार से गोवा के मुख्यमंत्री हैं। देश के रक्षा मंत्री भी रहे। लम्बे समय से कैंसर से पीड़ित पर्रिकर ने विश्व कैंसर दिवस पर कहा था कि मानव मस्तिक किसी भी बीमारी पर जीत पा सकता है।

भाजपा के सभी आधिकारिक कार्यक्रम रद्द

पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद आज सोमवार को CEC सहित भाजपा के सभी आधिकारिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। पर्रिकर के निधन से सामान्य रूप से राष्ट्र और विशेष रूप से गोवा ने अपने चहेते पुत्र को खो दिया। उनके शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। उनकी आत्मा को शांति मिले।

नेताओं ने व्यक्त की शोक संवेदना

सुषमा स्वराज ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, 'मनोहर पर्रिकर जी के देहांत का समाचार सुनकर बहुत दुख हुआ। हालांकि वो बहुत समय से बीमार थे तो भी मन इसके लिए तैयार नहीं था कि वह हमें इतनी जल्दी छोड़ जाएंगे। मेरे लिए तो वो भाई की तरह थे इसलिए उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है।'

ममता बनर्जी ने कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर जी के निधन से दुखी हूं। उन्होंने धैर्यपूर्वक अपनी बीमारी से संघर्ष किया। उनके परिवार और उनके प्रशंसकों के प्रति संवेदना।

बीजेपी के गोवा दफ्तर में बड़ी संख्या में आम जनता मनोहर पर्रिकर के अंतिम दर्शन करने पहुंची है। बता दें कि बीजेपी दफ्तर में कुछ देर पार्थिव शरीर रखने के बाद कला अकादमी लाया जाएगा।

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के अंतिम दर्शन करने के लिए राजधानी पणजी की सड़कों पर सोमवार को हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े। पर्रिकर का पार्थिव शरीर यहां भाजपा कार्यालय में लाया गया ताकि पार्टी कार्यकर्ता उन्हें अंतिम विदाई दे सकें। तिरंगे में लिपटा पर्रिकर का पार्थिव शरीर जब भाजपा कार्यालय में लाया गया तो वहां मातम छा गया और उनके सैकड़ों समर्थकों की आंखें नम हो गईं।

केंद्रीय कैबिनेट में मनोहर पर्रिकर के निधन पर शोक प्रस्ताव पास किया गया. कैबिनेट बैठक के दौरान दो मिनट का मौन भी रखा गया. कुछ ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा के लिए रवाना होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा पहुंच गए हैं। इस वक्त प्रधानमंत्री मनोहर पर्रिकर के परिवार वालों से मुलाकात की व उन्हे भावभी​नी श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री के साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद हैं।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story