×

Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, इन राज्यों में रविवार को नहीं मिलेगा रेलवे टिकट, जानें क्यों

Indian Railway: रविवार 17 जुलाई 2022 को बिहार, झारखंड और यूपी के कुछ इलाकों समेत कई राज्यों में ट्रेन के टिकट नहीं मिलेंगे।

Krishna Chaudhary
Published on: 14 July 2022 5:38 PM IST
On Sunday, train tickets will not be available in many states including Bihar, Jharkhand and some areas of UP.
X

ट्रेन टिकट: photo - social media

Passenger Reservation System: अगर आप देश के पूर्वी राज्यों से हैं और अगले रविवार को किसी यात्रा की योजना ट्रेन से बना रहे हैं तो आपके लिए एक बेहद अहम खबर है, जिसे आपको जरूर जानना चाहिए। रविवार 17 जुलाई 2022 को बिहार, झारखंड और यूपी के कुछ इलाकों समेत कई राज्यों में ट्रेन के टिकट नहीं मिलेंगे। उस दिन आपको किसी प्रकार के टिकट रिजर्व और जनरल बुकिंग काउंटर (general booking counter) से नहीं मिलेंगे। इतना ही नहीं उस दिन पार्सल से संबंधित भी कोई काम नहीं होंगे।

रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आने वाले शनिवार और रविवार की रात 00.30 बजे से अगले दिन 3.30 बजे पीआरएस डाटा सेंटर कोलकाता का सिस्टम क्लोज रहेगा। यानी 17 जुलाई को पूरे दिन तक सिस्टम बंद रहेगा। इस दौरान वहां मेंटनेंस और अपग्रेडेशन से जुड़े कार्य होंगे।

टिकट से जुड़े सारे काम होंगे प्रभावित

सिस्टम बंद रहने के कारण टिकट से जुड़े कोई भी काम नहीं हो सकेंगे। जानकारी के मुताबिक, यात्री न तो रेलवे के काउंटर से रिजर्व टिकट खरीद पाएंगे और न ही इंटरनेट से टिकट बुक करा पाएंगे। अनारक्षित टिकटटिंग सिस्टम (unreserved ticketing system) भी काम नहीं करेगा। पीआरएस से जुड़ी इनक्वायरी भी नहीं मिल पाएगी। इसके अलावा उस दिन रेलवे की रिटायरिंग रूम की बुकिंग भी नहीं हो पाएगी। रेलवे से जुड़े सूत्र ने बताया कि रेलवे का पार्सल मेनेजमेंट सिस्टम भी इस सिस्टम पर काम करता है, लिहाजा आगामी रविवार को वह भी ठप रहेगा।

इन राज्यों पर पड़ेगा असर

पीआरएस डाटा सेंटर के मेंटनेंस और अपग्रेडेशन से जुड़े कार्य के कारण रेलवे के छह जोन में सेवा प्रभावित होगी। इनमें पूर्व रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे, पूर्वी कॉस्ट रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे और उत्तर-पूर्व फ्रंटियर रेलवे (North East Frontier Railway) शामिल है।

बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे का एक डिवीजन उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में भी है। इसलिए उस दिन यूपी के कुछ इलाकों के साथ बिहार, झारखंड, ओडिसा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में रेलवे टिकट नहीं कटेगा।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story