×

यात्रियों की सुरक्षा रेलवे का मुख्य उद्देश्य : रेलवे बोर्ड चेयरमैन लोहानी

Rishi
Published on: 9 Sep 2017 11:27 AM GMT
यात्रियों की सुरक्षा रेलवे का मुख्य उद्देश्य : रेलवे बोर्ड चेयरमैन लोहानी
X

लखनऊ : रेलवे बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने शनिवार को कहा कि रेलवे के लिए यात्रियों की सुरक्षा और सलामती सबसे प्रमुख उद्देश्य और मुख्य मुद्दा है। उन्होंने इलाहबाद में पत्रकारों से कहा कि यह सब सुनिश्चित करने के लिए काम किए जा रहे हैं।

ये भी देखें:UP: हिंदू देवी-देवताओं के अपमानजनक चित्रण से जावेद हबीब के सैलून में तोड़फोड़

लोहानी ने कहा कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के मामले में गैंगमेन और ट्रैकमेन की भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

लोहानी ने रेलवे स्टेशनों पर वाशिंग लाईन और अन्य सुविधाओं का अवलोकन किया और क्षेत्र के अधिकारियों के साथ बैठक भी की।

ये भी देखें:चांडाल दोष को दूर करने का श्रेष्ठ समय है श्राद्ध पक्ष, ऐसे कर सकते हैं आप भी दूर

अधिकारियों ने बताया कि लोहानी का यह दौरा अर्धकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के मद्देनजर था। इस शहर में अर्धकुंभ अगले वर्ष आयोजित किया जाएगा।

ये भी देखें:हमसफर में देखती है लड़कियां ये क्वालिटी, लड़के रखें इसका ध्यान

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story