TRENDING TAGS :
पटेल इफेक्ट: गुजरात मंत्रिमंडल में 'पटेलों' का बढ़ा बोलबाला
गुजरात में नई सरकार का गठन हो गया है। विजय रुपाणी दोबारा सीएम बने, वही नितिन पटेल को फिर से उपमुख्यमंत्री बनाया गया। पटेल आंदोलन के बाद हुए चुनाव में बीजेपी
गांधीनगर: गुजरात में नई सरकार का गठन हो गया है। विजय रुपाणी दोबारा सीएम बने, वही नितिन पटेल को फिर से उपमुख्यमंत्री बनाया गया। पटेल आंदोलन के बाद हुए चुनाव में बीजेपी ने जीत तो हासिल कर ली लेकिन आंदोलन से हुए नुक्सान को पार्टी के नेता समझ रहे हैं। जिसका असर मंत्रिमंडल के में साफ़ देखा गया। सीएम सहित कुल 20 मंत्रियों ने शपथ ली जिसमे से 5 मंत्री और एक उप मुख्यमंत्री पटेल समुदाय से हैं।
NHM: 4688 नर्सों की भर्ती में घोटला, 3 नम्बर वाले पास- 64 नम्बर वाले फेल
यह गुजरात में 'पटेल इफेक्ट' का ही कमाल है कि शपथ ग्रहण में पटेल ही पटेल छाये रहे। वरिष्ठ नेता केशुभाई पटेल की मंच पर मौजूदगी इस बात का सबूत है कि भाजपा आलाकमान अभी से पटेलों को रिझाने-मनाने के प्रयास में जुट गई है। जाहिर सी बात है कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा फिर से प्रदेश में पटेल और पाटीदार बिरादरी को अपने साथ लाना चाहती है।
राजनैतिक पर्यवेक्षकों की माने तो आने वाले दिनों में पटेल समुदाय के लिए सरकार कुछ अच्छी घोषणाएँ कर सकती है।
Next Story