×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कांग्रेस के पास पाटीदार को आरक्षण देने की राजनीतिक इच्छा, बीजेपी ने दिया लॉलीपॉप

Gagan D Mishra
Published on: 11 Nov 2017 1:30 AM IST
कांग्रेस के पास पाटीदार को आरक्षण देने की राजनीतिक इच्छा, बीजेपी ने दिया लॉलीपॉप
X
कांग्रेस के पास पाटीदार को आरक्षण देने की राजनीतिक इच्छा, बीजेपी ने दिया लॉलीपॉप

गांधीनगर: पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) के नेताओं ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के पास उनके समुदाय को आरक्षण देने की 'राजनीतिक इच्छा' है जबकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस मुद्दे पर केवल उन्हें 'लॉलीपॉप' दिया है। पीएएएस के नेताओं ने गुजरात में पटेल आरक्षण दिए जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के साथ बैठक के बाद यह बात कही।

यह भी पढ़ें...गुजरात सरकार ने लगाया तीस्ता पर NGO के पैसे शराब पर उड़ाने का आरोप, सिब्बल ने जताया विरोध

पीएएएस के अनुसार, सिब्बल के साथ बुधवार रात को आरक्षण के मुद्दे पर तीन घंटे तक चली बैठक में कोई ठोस प्रस्ताव सामने नहीं आया लेकिन इस बैठक के दौरान आरक्षण देने को तरीकों को लेकर चर्चा हुई।

पीएएएस नेता दिनेश बम्भनिया ने कहा, "कांग्रेस ने राज्य में पाटीदार समुदाय को आरक्षण देने को लेकर कोई निश्चित तरीका या फार्मूला नहीं बताया। लेकिन, तीन घंटे की बैठक में हमने उन सभी तरीकों पर चर्चा की जिसके जरिए आरक्षण दिया जा सकता है।"

उन्होंने कहा, "लेकिन, एक चीज स्पष्ट है कि कांग्रेस के पास आरक्षण देने को लेकर राजनीति इच्छा है, जबकि भाजपा ने इस संबंध में कोई राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं दिखाई और उन्होंने हमें 'लॉलीपॉप' थमा दिया।"

उन्होंने कहा, "दोनों तरफ से किसी परिणाम पर नहीं पहुंचा जा सका और कांग्रेस के साथ इस मुद्दे पर और बैठक होगी। हमलोग अभी तक बैठक के बारे में हार्दिक पटेल से भी पूरी तरह चर्चा नहीं कर पाए हैं। वह गुरुवार से अस्वस्थ हैं। हम इन सब चीजों के बारे में उनसे और अन्य पाटीदार नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।"

यह भी पढ़ें...गुजरात चुनाव BJP vs CONG से बीजेपी और युवा के बीच सिमट रहा है

इस बीच, पाटीदार समुदाय राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा का विरोध करने के लिए तैयार है। बम्भानिया ने कहा, "हम 26 नवंबर को राजकोट में भाजपा के खिलाफ बड़े रोड शो का आयोजन करेंगे। हम आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करेंगे या नहीं, यह बाद की बात है लेकिन एक बात तो तय है कि हमलोग किसी भी हाल में यहां भाजपा सरकार नहीं चाहते हैं।"

--आईएएनएस



\
Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story