TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पटना में पुस्तक मेला आज से शुरू, नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन

बिहार की राजधानी पटना के ज्ञानभवन में शनिवार से पुस्तक प्रेमियों की भीड़ उमड़ने लगेगी। यहां 10 दिनों तक बड़ी संख्या में पुस्तक प्रेमियों के शिरकत करने की उम्मीद है। बिहार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग और सेंटर फॉर रीडरशिप डेवलपमेंट (सीआरडी) द्वारा आयोजित होने वाले पटना पुस्तक मेले के 24वें संस्करण में 210 स्टॉल लगाए गए हैं, जबकि बिहार और देशभर के 112 प्रकाशक भाग ले रहे हैं।

priyankajoshi
Published on: 2 Dec 2017 11:51 AM IST
पटना में पुस्तक मेला आज से  शुरू, नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन
X

पटना: बिहार की राजधानी पटना के ज्ञानभवन में शनिवार (2 नवंबर) से पुस्तक प्रेमियों की भीड़ उमड़ने लगेगी। यहां 10 दिनों तक बड़ी संख्या में पुस्तक प्रेमियों के शिरकत करने की उम्मीद है।

बिहार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग और सेंटर फॉर रीडरशिप डेवलपमेंट (सीआरडी) की ओर से आयोजित होने वाले पटना पुस्तक मेले के 24वें संस्करण में 210 स्टॉल लगाए गए हैं, जबकि बिहार और देशभर के 112 प्रकाशक भाग ले रहे हैं।

पटना पुस्तक मेले के संयोजक अमित झा ने शनिवार को बताया कि पटना पुस्तक मेले के 24वें संस्करण का इस बार का विषय लड़कियों और महिलाओं को समर्पित है।

इस बार का विषय 'लड़की को सामथ्र्य दो, दुनिया बदलेगी' है। पुस्तक मेले में पहली बार रंग थीम 'पिंक' रखी गई है। उन्होंने बताया कि पुस्तक मेले का उद्घाटन 2 दिसंबर शाम छह बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। गांधी मैदान में लगने वाला यह मेला इस साल मैदान के नजदीक नवनिर्मित ज्ञानभवन, अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित है। यह पुस्तक मेला 11 दिसंबर तक चलेगा।

आईएएनएस



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story