TRENDING TAGS :
Patna Firing: पटना में बस पर अंधाधुंध फायरिंग, ड्राइवर की मौत, 1 घायल, यात्रियों में दहशत का माहौल
Patna Firing: पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। उन्होंने यात्रियों से भरी बस पर खुलेआम फायरिंग की, जिसमें बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।
Patna Firing Case: पटना में सोमवार देर रात बेतिया जा रही बस को रुकवाकर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस फायरिंग में बस ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि बस कंडक्टर के पैर में गोली लगी। इस घटना से यात्रियों में डर का माहौल बन गया और जैसे ही हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद फरार हुए, वैसे ही यात्री भी अपनी जान बचाने के लिए बस से उतरकर भागने लगे, जिससे अफरा-तफरी का माहौल मच गया।
क्या है मामला?
यह मामला पटना के जीरोमाइल पर सोमवार देर रात की है। यहां नीतू राज सर्विसेज की बस, जो बेतिया जा रही थी, पर खुलेआम फायरिंग हुई। तीन हमलावर ने यात्रियों से खचाखच भरी बस पर अंधाधुंध फायरिंग की। बचने के लिए यात्रियों ने अपने सिर नीचे झुका लिए वहीं कुछ फर्श पर सीधे लेट गए। इस घटना में बस ड्राइवर दुष्यंत मिश्रा की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य शख्स इरशाद आलम घायल हो गए। इसके बाद हमलावरों के फरार होते ही डरे सहमे यात्री भी अपनी जान बचाने के लिए बस से उतरकर भागने लगे।
पुलिस ने क्या बताया हमला का कारण?
इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस समेत SP डॉ के रामदास पहुंचे। घटनास्थल से पुलिस ने आधा दर्जन खोखे बरामद किए। इसके अलावा प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला कि बदमाशों ने बस स्टैंड पर बस मालिक से रंगदारी (जबरन पैसा वसूलना) मांगी थी, लेकिन बस चालक ने इसका विरोध किया। यही कारण है कि बदमाशों ने बस का पीछा किया, और मौका मिलते ही उस पर फायरिंग की, जिससे बस ड्राइवर की तुरंत मौत हो गई।
इस मामले में SDPO -2 सत्यकाम ने बताया कि अपराधियों ने कई राउंड में फायरिंग की, जिससे बस चालक की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। फिलहाल बस चालक के शव को NMCH भेजा गया है और पुलिस की टीम हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए जांच कर रही है।