×

बिहार: साधु संतों से बोले संघ प्रमुख भागवत-अयोध्या में बनेगा भव्य राम मंदिर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत कल यानी गुरुवार को बिहार पहुंचे। यहां उन्होंने सोनपुर में इकट्ठा हुए साधु-संतों से मुलाकात की। मोहन भागवत ने कहा कि साधु संतों से कहा कि अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर अवश्य बनेगा। इसके लिए वह दिल से लगे हुए हैं। मोहन भागवत ने सोनपुर में बक्सर के लक्ष्मी स्वामी और गजेंद्र मोक्ष मंदिर के महंत स्वामी लक्ष्मनाचार्य से बात की। इससे पहले भी भागवत अयोध्य में राम मंदिर निर्माण की बात कह चुके हैं।

Anoop Ojha
Published on: 23 Nov 2018 3:30 PM IST
बिहार: साधु संतों से बोले संघ प्रमुख भागवत-अयोध्या में बनेगा भव्य राम मंदिर
X

पटना: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत कल यानी गुरुवार को बिहार पहुंचे। यहां उन्होंने सोनपुर में इकट्ठा हुए साधु-संतों से मुलाकात की। मोहन भागवत ने कहा कि साधु संतों से कहा कि अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर अवश्य बनेगा। इसके लिए वह दिल से लगे हुए हैं। मोहन भागवत ने सोनपुर में बक्सर के लक्ष्मी स्वामी और गजेंद्र मोक्ष मंदिर के महंत स्वामी लक्ष्मनाचार्य से बात की। इससे पहले भी भागवत अयोध्य में राम मंदिर निर्माण की बात कह चुके हैं।

यह भी पढ़ें ......हेडगेवार के जन्मस्थल पर पहुंचे प्रणब मुखर्जी, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने किया स्वागत

शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा में शाही स्नान करने के लिए साधु संत समाज सोनपुर मेले में इकट्ठा हुआ है। भागवत यहां रामानुज संप्रदाय के प्रख्यात संत श्रीलक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी से मिलने पहुंचे थे। भागवत ने लक्ष्मी प्रपन्ना जीयर स्वामी और गजेंद्र मोक्ष मंदिर के महंत स्वामी लक्ष्मनाचार्य से बात की। तकरीबन 1 घंटे तक चली मुलाकात के दौरान साधु संत समाज ने एक बार फिर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे को उठाया।

यह भी पढ़ें ......UP: मायावती- मोहन भागवत का बयान सेना के लिए अपमानजनक, देश से मांगे माफी

स्वामी लक्ष्मनाचार्य ने बताया कि उन्होंने मोहन भागवत से इस बात का जिक्र किया कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं होने से हिंदू समाज में काफी आक्रोश है। स्वामी लक्ष्मनाचार्य ने कहा कि संघ प्रमुख ने उन्हें आश्वासन दिया है कि अयोध्या में राम मंदिर जरूर बनना चाहिए और इसके लिए वह पूरे दिल से लगे हुए हैं।

यह भी पढ़ें ......आरएसएस सीमा पर लड़ने को तैयार : कह रहे हैं मोहन भागवत

कड़ी सुरक्षा के बीच बिहार पहुंचे भागवत

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत का बीजेपी के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने स्वागत किया। इसके पूर्व देवस्थानम की ओर से पीठाधीश्वर स्वामी लक्ष्मणाचार्य ने उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। भागवत मंदिर में करीब ढाई घंटे तक रहे, लेकिन मीडिया से कोई बात नहीं की। मंदिर परिसर के ही एक कमरे में उन्होंने संघ के कुछ चुने हुए स्वयंसेवकों के साथ गुफ्तगू की।

अयोध्या में हिन्दू संगठनों का जमावड़ा

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या विवाद टलने के बाद से राम मंदिर निर्माण लेकर हिंदू संगठन सक्रिय हो गए हैं। बता दें कि अयोध्या में विश्व हिन्दू परिषद की रविवार( 25 नवंबर) को राम मंदिर को लेकर धर्मसभा करने जा रहा है। इसके साथ ही कल यानी शनिवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अयोध्या पहुंचने वाले हैं।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या विवाद की सुनवाई अगले साल जनवरी तक टालने के बाद से राम मंदिर के मुद्दे ने जोर पकड़ लिया है।

Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story