×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अब Paytm बना बैंक, डिपॉजिट पर 4 फीसदी की दर से मिलेगा ब्याज

डिजिटल वॉलिट कंपनी पेटीएम ने सोमवार (23 मई) को अपने पेमेंट बैंक शुरुआत कर दी है। यूजर्स को इसकी जानकरी मैसेज के जरिए दी जा रही है।

sujeetkumar
Published on: 23 May 2017 1:26 PM IST
अब Paytm बना बैंक, डिपॉजिट पर 4 फीसदी की दर से मिलेगा ब्याज
X

नई दिल्ली: डिजिटल वॉलिट कंपनी पेटीएम ने सोमवार (23 मई) को अपने पेमेंट बैंक की शुरुआत कर दी है। यूजर्स को इसकी जानकरी मैसेज के जरिए दी जा रही है। योजना के अनुसार पेटीएम वॉलेट को पेमेंट बैंक में ट्रासफर कर दिया जाएगा। कंपनी के मुताबिक पहले साल में 31 ब्रांच और 3,000 कस्टमर प्वॉइंट बनाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें...RBI की मंजूरी पर पेमेंट्स बैंक में बदलेगा Paytm, कहा जाएगा आपका मोबाइल वॉलेट का पैसा, ये हैं नियम

पहले एक मिलियन पेटीएम पेमेंट बैंक अकाउंट कस्टमर्स को 25 हजार रुपए जमा करने पर उन्हें 250 रुपए का इंस्टैंट कैशबैक दिया जाएगा। पेटीएम ने कहा है कि पेटीएम अकाउंट जीरो बैलेंस वाला होगा और सभी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए एक्स्ट्रा पैसे नहीं लिए जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक डिजिटल पेमेंट फर्म पेटीएम का उद्देश्य बैंक से अगले तीन सालों में 500 मिलियन उपभोक्ताओं को जोड़ना है। ऑनलाइन लेन देन पर कोई फीस नहीं लगेगी। शुरू में 400 करोड़ रुपए निवेश किया जाएगा। पेटीएम के सीईओ विजय शेखर ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी।



बैंक की सीईओ रेणु सत्ती होंगी। बता दें कि रिजर्व बैंक की ओर से कंपनी को मंजूरी दी गई। रेणु पेटीएम से 2006 में मानव संसाधन प्रबंधक के रूप में जुड़ी थीं। इस पद से पूर्व वह सिनेमा टिकट कारोबार को देख रही थीं।

21.80 करोड़ लोग जुड़े

-21.80 करोड़ मोबाइल वॉलेट इस्तेमाल करने वाले लोग जुड़े हैं।

-भुगतान बैंक का यह लाइसेंस भारतीय निवासी विजय शेखर शर्मा को मिला है।

-विजय शेखर शर्मा पीटीएम की मालिक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के संस्थापक हैं।

यह भी पढ़ें...SBI: सुरक्षा के नजरिए से paytm समेत कई अन्य ई-वॉलेट्स को बंद किया

-आज के बाद पेटीएम वॉलेट का कारोबार पीपीबीएल में चला जाएगा।

-लेकिन यदि कोई ग्राहक इस योजना से नहीं जुड़ना चाहता है, तो उसे पेटीएम को सूचित करना होगा।

-सूचना मिलने पर पेटीएम उसके वॉलेट में बची राशि को बंधित ग्राहक के बैंक खाते में हस्तांतरित कर देगी।

यह भी पढ़ें...CM खट्टर ने चाय की चुस्कियों संग Paytm से किया पेमेंट, लोगों से कहा- आप भी करें कैशलेस ट्रांजेक्शन

-पिछले छह माह के दौरान वॉलेट में यदि कोई गतिविधि नहीं हुई हैं, तो ऐसी स्थिति में पीपीबल में हस्तांतरण केवल उपभोक्ता की विशेष अनुमति के बाद ही होगा।

-पेमेंट्स बैंक किसी ग्राहक को कर्ज या अडवांस नहीं दे सकता।

-पेमेंट्स की ओर से डेबिट कार्ड और चेक बुक भी जारी की जा सकती हैं, लेकिन क्रेडिट कार्ड नहीं दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें...रिलायंस कैपिटल ने Paytm में अपनी हिस्सेदारी को 275 करोड़ में Alibaba को बेचा

1 लाख रुपए से अधिक की राशि नहीं रख सकेंगे

-इसके अलावा पेमेंट्स बैंक के अकाउंट में रखे जाने वाली रकम की भी सीमा होगी।

-पेटीएम के पेमेंट्स बैंक में 1 लाख रुपए से अधिक की राशि नहीं रख सकेंगे।

-इन बैंकों का मकसद लोगों को तत्काल बेसिक बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराना है।

-एयरटेल भी पेमेंट्स बैंक लॉन्च करने की तैयारी में है।



\
sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story