×

शर्मनाक: कोरोना संक्रमित महिला के अंतिम संस्कार पर बवाल, लोगों ने किया ऐसा

मंडी जिले में सोमवार को 65 साल की एक बुजुर्ग महिला ने कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से दम तोड़ दिया। जिसके बाद शव के अंतिम संस्कार को लेकर विवाद हो गया।

Aradhya Tripathi
Published on: 26 May 2020 11:14 AM IST
शर्मनाक: कोरोना संक्रमित महिला के अंतिम संस्कार पर बवाल, लोगों ने किया ऐसा
X

कोरोना वायरस ने पिछले कुछ महीनों से पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है। देश में आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही है। देश में हर जगह बढ़ रहे कोरोना वायरस के बीच हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से 5 लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन इस बीच मंडी जिले में कोरोना संक्रमण से हुई एक 65 कर्ष की महिला की मौत के बाद विवाद हो गया। विवाद महिला के अंतिम संस्कार को लेकर हुआ। जिसका लोगों ने विरोध किया।

शव को जलाने को लेकर हुआ विवाद

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सोमवार को 65 साल की एक बुजुर्ग महिला ने कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से दम तोड़ दिया। जिसके बाद महिला के शव के अंतिम संस्कार को लेकर विवाद हो गया। महिला के अंतिम संस्कार को लेकर लोगों ने शव को खुले में जलाने का विरोध किया। इस दौरान बल्ह क्षेत्र में लोगों ने सड़क पर पत्थर रख दिए। आलम यह हुआ कि तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बुलानी पड़ी। लोगों ने विरोध करते हुए अस्थायी रूप से बनाए गए श्मशानघाट को जाने वाले रास्ते के बीच खड़े होकर विरोध किया

ये भी पढ़ें- श्रमिकों को मिली बड़ी राहत: सरकार ने लिए ये फैसला, अब नहीं रहेगा इनपर प्रतिबंध

और रास्ते में पत्थर रख दिए। जीके बाद पुलिस और प्रशासन ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोगों ने किसी की नहीं सुनी। जिसके बाद सुकेती खड्ड के किनारे महिला के शव का दाह संस्कार किया गया। वहीं, इस मामले में डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित जगह पर ही कोरोना मृत लोगों का अंतिम संस्कार किया जाएगा। यदि कोई सुझाव रखना चाहे तो जिला प्रशासन से बात कर सकता है।

महिला ने सोमवार को तोड़ा दम

ये भी पढ़ें- चीन में इंसानों पर कोरोना वैक्सीन का पहला ट्रायल, जानिए क्या रहा परीक्षण का नतीजा

गौरतलब है कि कोरोना वायरस ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है। देश में कोरोना संक्रमण का आलम ये है कि 1-1 दिन में देश में कोरोना के 5-6 हजार नए केस सामने आ रहे हैं। इसी बीच सोमवार दोपहर मंडी जिला के रत्ती वार्ड की कोरोना पीड़ित महिला ने नेरचौक मेडिकल कॉलेज में अंतिम सांस ली थी। महिला किडनी की बीमारी से भी जूझ रही थीं और दोपहर बाद उन्‍होंने दम तोड़ दिया था। मंगलवार सुबह कंसा में पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया जाना था, लेकिन महिला का अंतिम संस्कार खुले में करने को लेकर विवाद हो गया।

Aradhya Tripathi

Aradhya Tripathi

Next Story