TRENDING TAGS :
Mumbai News: मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने पहुंची बीएमसी टीम को भीड़ ने घेरा, गाड़ियों में की तोड़फोड़
Mumbai News: बीएमसी की टीम के सामने ही लोग सड़क पर बैठक गए और मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने का विरोध करते हुए आंदोलन करने लगे।
Mumbai News : (Pic:social Media)
Mumbai News: अभी हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक मस्जिद में कुछ अवैध निर्माण को लेकर जमकर विरोध करने का ममाला शांत भी नहीं हुआ था कि शनिवार को मुंबई के धारावी में एक मस्जिद के अवैध भाग को तोड़ने के लिए पहुंची बीएमसी की टीम को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। बीएमसी की इस कार्रवाई का लोगों ने विरोध किया और जमकर बवाल काटा।
धारावी के महबूब-ए-सुबानिया मस्जिद में कुछ हिस्सा अवैध रूप से बनाया गया है जिसको तोड़ने के लिए बीएमसी की टीम पहुंची तो वहां इसके विरोध में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों ने इसका जमकर विरोध किया। बीएमसी की टीम के सामने ही लोग सड़क पर बैठक गए और मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने का विरोध करते हुए आंदोलन करने लगे। लोगों ने वहां कार्रवाई करने पहुंची नगर पालिका की गाड़ी सहित कुछ अन्य गाड़ियों को तोड़फोड़ दिया। स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।
25 साल पुरानी है मस्जिद
जानकारी के अनुसार मुंबई के धारावी के 90 फीट रोड पर सुभानिया मस्जिद बनी हुई है। जो 25 साल पुरानी है। लेकिन इस मस्जिद को अब बीएमसी ने अवैध बताते हुए शनिवार को गिराने की तैयारी की थी। बीएमसी के अधिकारियों की टीम और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। लेकिन टीम अभी कार्रवाई करती इससे पहले ही रात से ही मुस्लिम समाज के लोग वहां एकत्र होने लगे और सड़कों पर उतर कर पूरा रास्ता जाम कर दिया। मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि यह मस्जिद काफी पुरानी हैं। लेकिन बीएमसी इसे अब अवैध करार दे रही है। यह गलत है। जब ये मस्जिद 25 साल पुरानी है तो अब बीएमसी इसे अवैध क्यों बता रही है। इसी को लेकर लोग विरोध में सड़क पर उतर आए हैं। वे बीएमसी से कार्रवाई रोकने की मांग कर रहे हैं।
कांग्रेस सांसद ने सीएम से की मुलाकात
इस मामले को लेकर मुंबई नॉर्थ सेंट्रल की कांग्रेस सांसद प्रो. वर्षा गायकवाड़ ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की। सांसद ने मुख्यमंत्री को धारावी के महबूब-ए-सुबानिया मस्जिद को बीएमसी द्वारा दिए गए डिमोलिशन नोटिस को लेकर लोगों की भावनाओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री से बातचीत सकारात्मक रही है। सीएम ने संबंधित अधिकारियों से बात करने और मस्जिद को तोड़ने की कार्यवाही पर रोक लगाने का आश्वासन दिया है।