TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अकाउंट होल्डर्स को EPFO की वार्निंग, पर्सनल डिटेल्स पर लग सकता है चूना

6 करोड़ शेयर होल्डर्स के खाते में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन(epfo) ने इंट्रेस्ट की राशि देनी शुरू कर दी है। लेकिन साथ ही ईपीएफओ ने अकाउंट होल्डर्स को चेतावनी दी है कि धोखा करने वाले लोग ईपीएफओ का कर्मचारी बनकर पर्सनल डीटेल आधार नंबर, पैन नंबर या यूएएन नंबर

suman
Published on: 26 Oct 2019 8:06 PM IST
अकाउंट होल्डर्स को EPFO की वार्निंग, पर्सनल डिटेल्स पर लग सकता है चूना
X

जयपुर: 6 करोड़ शेयर होल्डर्स के खाते में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन(epfo) ने इंट्रेस्ट की राशि देनी शुरू कर दी है। लेकिन साथ ही ईपीएफओ ने अकाउंट होल्डर्स को चेतावनी दी है कि धोखा करने वाले लोग ईपीएफओ का कर्मचारी बनकर पर्सनल डीटेल आधार नंबर, पैन नंबर या यूएएन नंबर, पासवर्ड या ओटीपी लेकर अकाउंट से पैसे गायब कर देते हैं। ईपीएफओ ने किसी से भी फोन व ई-मेल से पर्सनल जानकारी नहीं देने को कहा है।

वन विभाग के कर्मियों को न्यूनतम वेतन का मामला: अपर मुख्य सचिव तलब

ईपीएफओ ने ट्विटर पर कहा, 'ईपीएफओ किसी से भी पर्सनल डीटेल्स जैसे आधार, पैन कार्ड, यूएएन या बैंक डीटेल फोन पर साझा न करें। ईपीएफओ किसी सदस्य को किसी बैंक में पैसे जमा करने के लिए नहीं कहता है। कृपया इस तरह के फर्जी कॉल से सावधान रहें।'



\
suman

suman

Next Story