TRENDING TAGS :
इतने घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें अपने शहर का नया रेट
बता दें कि पेट्रोलियम की कीमत में लगातार तीसरे दिन कमी देखने को मिली है। इससे पहले सऊदी अरब की एक तेल कंपनी पर दो तेल-कुंओं पर ड्रोन हमले के कारण पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी।
नई दिल्ली: त्योहारों के सीजन में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से आम आदमी को बड़ी राहत मिलती दिखाई दे रही है। दरअसल, लगातार तीसरे दिन राष्ट्रीय राजधानी और देश के सभी बड़े शहरों में पेट्रोल 31 पैसे और डीजल 22 पैसे तक सस्ता हो गया है। तो आइए जानते हैं कि आज आपके शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्या है...
जानें अपने शहर का नया रेट
देश की राजधानी दिल्ली की बात करते हैं तो शहर में एक लीटर पेट्रोल 29 पैसे सस्ता होकर 74.03 रुपये हो गया है। डीजल के दाम में भी 20 पैसे की भारी कमी आई है और कोलकाता में भी पेट्रोल के भाव में 29 पैसे की गिरावट दर्ज की गई और इसकी कीमत 76.67 रुपये प्रति लीटर हो गई है। और डीजल अब 69.51 रुपये में मिलेगा।
ये भी पढ़ें— ईमानदारी से करें कन्या पूजन, ना निभाएं औपचारिकता ,तभी खुश होगी मां दुर्गा
अब बात करते हैं देश के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई की। चेन्नई में पेट्रोल के भाव में 31 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है। शहर में पेट्रोल का भाव अब 76.90 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं शहर में डीजल के दाम में 21 पैसे की कमी देखी गई है। शहर में एक लीटर डीजल की कीमत 70.94 रुपये हो गई है। वहीं बात की जाए मुंबई की तो वहां पेट्रोल के दाम में 28 पैसे और डीजल के दाम में 22 पैसे की कमी दर्ज की गई है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत घटकर 79.65 रुपये और डीजल 70.39 रुपये प्रति लीटर रह गई है।
इन शहरों में इतना सस्ता हुआ पेट्रोल
दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल की कीमत में 23 पैसे की कमी दर्ज की गई और पेट्रोल का दाम घटकर 75.49 रुपये प्रति लीटर हो गया। डीजल 20 पैसे सस्ता होकर 67.42 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल 22 पैसे की भाव कमी के साथ 73.70 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। वहीं, डीजल के दाम में 17 पैसे की कमी हुई है और एक लीटर डीजल का भाव 66.26 रुपये हो गया है।
ये भी पढ़ें— अरे वाह! अब दिल्ली में चलेगी रबड़ के टायर वाली मेट्रो, जाने खासियत
बता दें कि पेट्रोलियम की कीमत में लगातार तीसरे दिन कमी देखने को मिली है। इससे पहले सऊदी अरब की एक तेल कंपनी पर दो तेल-कुंओं पर ड्रोन हमले के कारण पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी।