TRENDING TAGS :
नए साल की आहट और पेट्रोल, डीजल के दाम में कटौती, पार्टी तो बनती है
पेट्रोल और डीजल के दाम चौथे दिन घटने से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के मूल्य में आई भारी गिरावट के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतें वर्ष के सबसे निचले स्तर पर हैं।
नई दिल्ली : पेट्रोल और डीजल के दाम चौथे दिन घटने से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के मूल्य में आई भारी गिरावट के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतें वर्ष के सबसे निचले स्तर पर हैं। तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 22 पैसे और चेन्नई में 23 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। वहीं, डीजल के दाम दिल्ली और कोलकाता में 23 पैसे, जबकि मुंबई में 24 पैसे और चेन्नई में 24 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं।
ये भी देखें :दिल्ली : 70 रुपए लीटर से कम हुआ पेट्रोल का दाम, 3 महानगर का जानिए हाल
दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 69.04 रु, 71.15 रु, 74.67 रु और 71.62 रु प्रति लीटर दर्ज हुए। डीजल 63.09 रु, 64.84 रु, 66.01 रु और 66.59 रु प्रति लीटर मिलने लगा।
ये भी देखें : दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति ख़राब, बैन हो सकती हैं पेट्रोल-डीजल गाड़ियां
दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमतें 69.20 रु, 69.07 रु, फरीदाबाद 70.44 रु और 70.23 रु लीटर। वहीं डीजल 62.64 रु, 62.51 रु, 63.47 रु और 63.25 रु लीटर है।