×

Petrol Diesel Price Today: यूपी में महंगा हुआ डीजल पेट्रोल, देखें ताजा कीमत

Petrol Diesel Price Today: राज्य के सभी 75 जिलों में पेट्रोल की कीमत 94.79 रुपये प्रति लीटर हो गई है। डीज़ल की कीमत 87.92 रही।

Network
Published on: 27 Feb 2025 10:16 AM IST (Updated on: 27 Feb 2025 10:44 AM IST)
Petrol Diesel Price Today
X

Petrol Diesel Price Today in UP (PHOTO: social media) 

Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के नए दाम घोषित कर दिए हैं। आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कुछ बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि देश के अन्य हिस्सों में दाम पहले की तरह स्थिर बने हुए हैं। उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमत में 21 पैसे उछाल दर्ज की गयी, जिसके बाद राज्य के सभी 75 जिलों में पेट्रोल की कीमत 94.79 रुपये प्रति लीटर हो गई है। डीज़ल की कीमत 87.92 रही। अगर आप पेट्रोल या डीजल भरवाने जा रहे हैं, तो अपने शहर के ताजे रेट्स यहां से चेक कर सकते हैं।

लखनऊ में बढ़े दाम

लखनऊ में आज डीजल की कीमत 87.92 रुपये प्रति लीटर है, जो कल की कीमत 87.68 रुपये से थोड़ी बढ़ी है। पिछले 10 दिनों में डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया है, जो ₹87.68 और ₹87.98 के बीच रही हैं। आप उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में आज की डीजल कीमतों की जानकारी भी देख सकते हैं और इन्हें पिछले दिन की कीमतों से तुलना कर सकते हैं, जिसमें राज्य कर पहले से शामिल हैं।

अन्य शहरों में पेट्रोल के दाम

दिल्ली में 94.77 रुपये प्रति लीटर रु.

कोलकाता में 105.01 प्रति लीटर रु.

मुंबई में 103.50 प्रति लीटर रु.

चेन्नई में 100.90 प्रति लीटर

भुवनेशर में 101.55 रुपये प्रति लीटर

डीजल के दामों पर एक नज़र

दिल्ली: 87.67 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता: 91.82 रुपये प्रति लीटर

मुंबई: 90.03 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई: 92.49 रुपये प्रति लीटर

भुवनेश्वर: 93.11 रुपये प्रति लीटर



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story