×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लगातार 10वें दिन सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल का दाम भी घटा

Manali Rastogi
Published on: 27 Oct 2018 10:59 AM IST
लगातार 10वें दिन सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल का दाम भी घटा
X

नई दिल्ली: पेट्रोल के दाम में शनिवार को लगातार दसवें दिन गिरावट जारी रही। दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में एक दिन पहले के मुकाबले 40 पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव 30 पैसे प्रति लीटर की कमी आई। डीजल दिल्ली और कोलकाता में 35 पैसे प्रति लीटर, मुंबई में 37 पैसे प्रति लीटर और चेन्नई में 38 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में

इंडियन ऑयल की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में शनिवार को पेट्रोल क्रमश: 80.45 रुपये, 82.31 रुपये 85.93 रुपये और 83.60 रुपये प्रति लीटर था। वहीं, चारों महानगरों में डीजल का भाव क्रमश: 74.38 रुपये, 76.23 रुपये, 77.96 रुपये और 78.64 रुपये प्रति लीटर था।

यह भी पढ़ें: इरफान पठान का 34वां बर्थडे मना आज, यहां जानें क्रिकेटर के बारे में रोचक बातें

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम में आई नरमी के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इस सप्ताह आईसीई पर बेंट क्रूड का दिसंबर सौदा पिछले सत्र के मुकाबले एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 77.68 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ लेकिन पिछले सप्ताह के मुकाबले करीब तीन डॉलर की कमी आई है।

यह भी पढ़ें: पुलिस भर्ती परीक्षा में भी भारी पड़ा सॉल्वर गैंग, वाराणसी में पकड़े गए 3 ‘मुन्नाभाई’

नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड डब्ल्यूटीआई भी शुक्रवार को पिछले सत्र के मुकाबले 0.43 फीसदी की बढ़त 67.62 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। मगर पिछले सप्ताह के मुकाबले कीमतों में नरमी रही।

--आईएएनएस



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story